वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी गुड न्यूज, ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 1 लाख रुपये

निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बजट में वरिष्ठ नागरिकों को दी गई बड़ी राहत.

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है. हमने इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं. हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है. हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकोनमी में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. बजट में वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने टीडीसी की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर अब 1 लाख करने की घोषणा की है.

इनकम टैक्स पेयर्स को दी बड़ी सौगात

साथ ही निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी सौगात दी है. हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाले को भी टैक्स नहीं चुकाना होगा. 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं अब पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत किया गया है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना होता था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75,000 रुपये ही रखा गया हैय

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं. सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया है. 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है. सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाने जा रही है, जिससे टैक्स सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा.

Advertisement

कैंसर मरीजों के लिए भी बड़ा ऐलान

इसके साथ ही कैंसर मरीजों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़े-रेहड़-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा: वित्त मंत्री

Video : 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा, Middle Class की बल्ले-बल्ले

Advertisement
Topics mentioned in this article