Budget 2024: पहली जॉब पाने वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार EPFO अकाउंट में देगी 15 हजार, जानें कैसे

Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में पहली बार काम करने वाले युवाओं को एक महीने की सैलरी दी जाएगी. सैलरी का ये पैसा यानी कि 15,000 रुपए तक, तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Budget 2024: पहली बार नौकरी पाने वालों को बड़ा तोहफा.
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश कर रही हैं. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा है कि संगठित क्षेत्र में पहली बार जॉब शुरू करने वालों को 1 महीने की सैलरी दी जाएगी. 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी. यह सैलरी न डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ (DBT) के जरिए तीन किस्तों में जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बजट में आंध्र और बिहार पर 'विशेष' कृपा, जानिए क्या क्या मिला

पहली बार नौकरी पाने वालों को सरकार का तोहफा

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में पहली बार काम करने वाले युवाओं को एक महीने की सैलरी दी जाएगी. सैलरी का ये पैसा यानी कि 15,000 रुपए तक, तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाएगा. पहली नौकरी वाले वह युवा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी. उनको इस स्कीम का फायदा मिलेगा. इस स्कीम का फायदा करीब 2.1 लाख युवाओं को मिलने की उम्मीद है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या कहा?

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की 9 प्राथमिकताओं में से रोजगार और कौशल विकास भी एक है. पहली बार नौकरी करने वालों को इसके तहत बड़ी मदद सरकार देने जा रही है. संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी शुरू करने वालों को दी जाने वाली अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी. यह पैसा EPFO में रजिस्टर्ड लोगों को मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10