DII निवेश के बीच BSE सेंसेक्स, NSE निफ्टी में तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, ICICI बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पॉवरग्रिड के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. मारुति, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

घरेलू संस्थागत निवेशकों के निरंतर निवेश के बीच BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324.83 अंक चढ़कर 79,820.98 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 100.7 अंक की बढ़त के साथ 24,242 अंक पर रहा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, ICICI बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पॉवरग्रिड के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. मारुति, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,306.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,026.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS