Air India प्लेन क्रैश होने से हिला Boeing, कंपनी का शेयर 8% तक टूटा, निवेशकों में घबराहट

एयर इंडिया के विमान हादसे (Air India plane crash) के बाद भारतीय बाजार में लिस्टेड एविएशन सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इस बड़े हादसे की खबर के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ahmedabad-London flight crash Updates: यह हादसा अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट के पास स्थित मेघानीनगर इलाके में हुआ. हादसे में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली:

बीते दिन यानी 12 जून को भारत के अहमदाबाद शहर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई, जिसने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के एविएशन सेक्टर को हिला दिया. एयर इंडिया की एक फ्लाइट, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई. यह हादसा अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट के पास स्थित मेघानीनगर इलाके में हुआ. हादसे में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह प्लेन लंदन  के लिए रवाना हुआ था, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे.

यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर मॉडल से जुड़ी पहली खौफनाक दुर्घटना है, जिससे इसके डिजाइन और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा और प्लेन क्रैश की खबर से ये शेयर भी पूरी तरह क्रैश हो गया.

बोइंग के शेयरों में भारी गिरावट

इस भयानक हादसे का सीधा असर बोइंग कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला. अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बोइंग के शेयरों  में तेज गिरावट आई. प्री-मार्केट ट्रेडिंग में बोइंग के शेयर 8 फीसदी तक गिर गए, और बाद में रेगुलर ट्रेडिंग सेशन के दौरान करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

एक ही दिन में करीब 10.25 डॉलर की गिरावट

बोइंग का शेयर 12 जून को 203.60 डॉलर पर बंद हुआ, जो एक दिन पहले यानी 11 जून को 214.04 डॉलर था. यानी एक ही दिन में करीब 10.25 डॉलर की गिरावट देखी गई, जो कई महीनों में सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट मानी जा रही है. इस हादसे के बाद निवेशकों की चिंता साफ दिखी.

इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर भी लुढ़के

एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद भारतीय बाजार में लिस्टेड एविएशन सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इस बड़े हादसे की खबर के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ गई. इसके असर से इंडिगो के शेयर करीब 3 फीसदी टूटकर 5,465 रुपये पर पहुंच गए, जबकि स्पाइसजेट के शेयरों में 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई.

फ्लाइट सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ने के चलते एविएशन सेक्टर पर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गई है और इससे जुड़े शेयर लुढ़क गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajendra Chola प्रथम की 1000वीं जयंती समारोह में शामिल हुए PM Modi, स्मृति सिक्का किया जारी