Trump Tariffs: ट्रंप के नए टैरिफ से ऐप्पल को बड़ा झटका, स्टॉक 7% गिरा, सप्लाई चेन पर खतरा!

Apple Stock Crash: ऐप्पल के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसके ज्यादातर प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं और नए टैरिफ से वहां से इम्पोर्ट करना महंगा हो जाएगा. ट्रंप प्रशासन का यह फैसला सिर्फ ऐप्पल ही नहीं, बल्कि पूरी टेक इंडस्ट्री पर असर डाल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Apple share price: मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो ऐप्पल के शेयर $200 तक गिर सकता है.
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs) के ऐलान के बाद ऐप्पल के शेयरों (Apple Stock Price)  में भारी गिरावट देखने को मिली. बुधवार देर रात ट्रेडिंग में AAPL स्टॉक 7% तक लुढ़क गया, जिससे टेक सेक्टर में भी गिरावट आई. निवेशकों को डर है कि ये टैरिफ ऐप्पल की सप्लाई चेन को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं.

ऐप्पल को क्यों हो रहा है नुकसान?

ट्रंप ने चीन, वियतनाम, ताइवान, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 10% से 49% तक नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. खासतौर पर चीन पर 34% अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है, जिससे कुल इम्पोर्ट ड्यूटी 54% तक पहुंच गई है. चूंकि ऐप्पल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स चीन और एशियाई देशों में बनते हैं, इस वजह से प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ जाएगी.

ऐप्पल के शेयरों में भारी गिरावट

ऐप्पल का स्टॉक $223.89 से गिरकर $211.32 तक आ गया, जो इस साल अब तक 11% की गिरावट दिखा चुका है. साल 2024 के दिसंबर में यह स्टॉक $260.08 के हाई पर था, लेकिन अब तक करीब 20% की गिरावट दर्ज कर चुका है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो यह शेयर $200 तक गिर सकता है.

सप्लाई चेन पर संकट, बढ़ेंगी कीमतें?

ऐप्पल के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसके ज्यादातर प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं और नए टैरिफ से वहां से इम्पोर्ट करना महंगा हो जाएगा. वियतनाम और भारत जैसे देशों में भी कंपनी ने प्रोडक्शन शिफ्ट किया था, लेकिन इन देशों पर भी 46% और 26% टैरिफ लगाया गया है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं.

ऐसे में अब ऐप्पल के पास दो ही रास्ते हैं...या तो ये बढ़ी हुई लागत को खुद झेले या फिर इसका बोझ कस्टमर्स पर डाले, जिससे आईफोन और अन्य डिवाइसेज महंगे हो सकते हैं.

ट्रंप की पॉलिसी से टेक इंडस्ट्री में हड़कंप

ट्रंप प्रशासन का यह फैसला सिर्फ ऐप्पल ही नहीं, बल्कि पूरी टेक इंडस्ट्री पर असर डाल सकता है. ऐप्पल के अलावा टेस्ला, क्वालकॉम, एनवीडिया और अन्य कंपनियों के स्टॉक्स में भी गिरावट देखी गई. टेस्ला ने भी 6% की गिरावट दर्ज की. अमेजन 5.5% लुढ़क गया, जबकि माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट में करीब 2.5% की गिरावट आई. मेटा के शेयर भी 4% गिर गए। इस बीच, मार्केट के पसंदीदा शेयर एनवीडिया 4.4% टूट गया.

आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐप्पल इस स्थिति से कैसे निपटेगा. क्या कंपनी अपनी सप्लाई चेन को पूरी तरह चीन से बाहर शिफ्ट करने का प्लान बनाएगी या फिर नए टैरिफ के बावजूद वहीं प्रोडक्शन जारी रखेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff