भारत में iPhone की ताबड़तोड़ बिक्री, दिसंबर तिमाही में Apple ने दर्ज किया रिकॉर्ड रेवेन्यू: टिम कुक

Apple iPhone December 2023 sales: टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑल टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
iPhone sales December 2023: एप्पल का तिमाही रेवेन्यू सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.
नई दिल्ली:

Apple iPhone Sales: आईफोन निर्माता एप्पल का रेवेन्यू आईफोन की मजबूत बिक्री से अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में डबल डिजिट में बढ़ा. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ‘‘ रेवेन्यू के मामले में भारत में वृद्धि हुई. दिसंबर तिमाही में डबल डिजिट  में वृद्धि हुई और रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया.''

एप्पल का तिमाही रेवेन्यू सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. इस तिमाही में आईफोन से कंपनी का रेवेन्यू करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. यह अक्टूबर-दिसंबर 2022 में यह 65.77 अरब डॉलर था.

टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑल टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया.

दिसंबर 2023 तिमाही में आईपैड की बिक्री करीब 25 प्रतिशत घटकर करीब सात अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. तिमाही में एप्पल के वेयरएबल, होम एंड एक्सेसरीज सेगमेंट की बिक्री भी सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत घटकर 11.95 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई. मैक पीसी की बिक्री 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर पर लगभग स्थिर रही.

कंपनी को 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में सालाना रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत घटकर 383.28 अरब रहा था. वित्त वर्ष 2022 में यह 394.32 अरब अमेरिकी डॉलर था.
 

Featured Video Of The Day
Agra के Congress दफ्तर में वकील पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article