Air India-Vistara Merger: टाटा समूह अपने विमानन कारोबार को दुरुस्त करने के लिए अपनी एयरलाइंस कंपनियों के मर्जर की योजना पर काम रहा है. एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की बात काफी समय से चल रही है. अब खबर है कि इस मर्जर इन दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ सकता है है. हालांकि, उन्हें टाटा समूह और एयर इंडिया समूह के भीतर अन्य इकाइयों में रोजगार देने की कोशिशें की जाएंगी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
बता दें कि घाटे में चल रही इन दोनों एयरलाइन कंपनियों का स्वामित्व टाटा समूह (Tata Group) के पास है. इनके कर्मचारियों की संख्या कुल मिलाकर 23,000 से अधिक है.
नॉन-फ्लाइंग कर्मचारियों की बढ़ सकती है मुसीबत
विलय योजना से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर से इनके करीब 600 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. ये कर्मचारी नॉन-फ्लाइंग से संबंधित काम से जुड़े हैं.
सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में मर्जर पूरा होने की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, मर्जर की प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में पूरा होने की उम्मीद है. यह प्रक्रिया पूरी होने पर ही प्रभावित कर्मचारियों की सही संख्या का अंदाजा मिल पाएगा. इस संबंध में एयर इंडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स और पायलटों पर कोई असर नहीं
इस मर्जर प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद पिछले कुछ महीनों से चल रही है. इस दौरान एयरलाइंस के कर्मचारियों को उनके पिछले अनुभव, प्रदर्शन और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए चयनित किया जा रहा है. हालांकि, सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि मर्जर प्रक्रिया का दोनों ही एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स एवं पायलटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.