Adani Wilmar Q3 Results 2025: अदाणी विल्मर ने सोमवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी ने अक्टूबर और दिसंबर तिमाही में 410.57 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुनाफे 201 करोड़ रुपये से 105 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 16,859 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 12,828 करोड़ रुपये थी.
अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक 792 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग एबिटा पोस्ट किया है, जो कि सालाना आधार पर 57 प्रतिशत अधिक है.
आय में 22% की वृद्धि ,वॉल्यूम में 23% का इजाफा
कंपनी के अनुसार, फूड और एफएमसीजी वर्टिकल से आय में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि वॉल्यूम में 23 प्रतिशत का इजाफा है. खाद्य तेलों से आय में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.कंपनी की ओर से पिछली पांच तिमाहियों से लगातार मजबूत मुनाफा दर्ज किया जा रहा है.
अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर में अपनी 13.5% हिस्सेदारी बेची
इस महीने की शुरुआत में अदाणी समूह (Adani Group) ने अदाणी विल्मर में अपनी 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लगभग 4,850 करोड़ रुपये जुटाए थे. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने गैर-खुदरा निवेशकों को अदाणी विल्मर में 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के जरिए बेची थी.अदाणी समूह ने 30 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह 2 अरब डॉलर से अधिक जुटाने के लिए ज्वाइंट वेंचर में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर अदाणी विल्मर लिमिटेड से बाहर निकल जाएगा.
इसके अलावा कंपनी में अदाणी ग्रुप की बाकी बची 31 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड ने खरीदने पर सहमति व्यक्त की थी.