आज खुलेगा Adani Wilmar का OFS, Adani Group बेचेगा अपनी 20% हिस्सेदारी, जानें फ्लोर प्राइस

Adani Wilmar OFS: अदाणी विल्मर की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 16% की डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ हुई थी. कंपनी ने बताया था कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ एडिबल ऑयल एंड फूड बिजनेस की वजह से हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adani Wilmar, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप ओपन मार्केट में FMCG कंपनी अदाणी विल्मर में 20% हिस्सेदारी बेचकर 7,148 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है.अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है. ये OFS आज यानी 10  जनवरी से 13 जनवरी के बीच खुला रहेगा. इसमें अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी. इस दौरान 10 जनवरी को संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे, जबकि 13 जनवरी को रिटेल निवेशक शेयर खरीद सकेंगे.

इसमें अदाणी कमोडिटीज 6.5% का ग्रीनशू विकल्प भी पेश करेगी. अदाणी कमोडिटीज ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से कंपनी में 20% तक हिस्सेदारी बेचेगी.

ADANI WILMAR OFS:

  • ऑफर फॉर सेल के लिए 275/शेयर का फ्लोर प्राइस तय
  • अदाणी कमोडिटीज 13.5% शेयर बेचेगी
  • 10 से 13 जनवरी के बीच OFS खुला रहेगा
  • 10 जनवरी को संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे
  • 13 जनवरी को रिटेल निवेशक शेयर खरीद सकेंगे

दूसरी तिमाही में 16% की डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ

अदाणी विल्मर की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 16% की डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ हुई थी. कंपनी ने बताया था कि दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ एडिबल ऑयल एंड फूड बिजनेस की वजह से हुई थी. दूसरी तिमाही में, 'फॉर्च्यून' ब्रैंड वाले सेगमेंट में साल-दर-साल 20% की रेवेन्यू बढ़ोतरी और 15% का वॉल्यूम ग्रोथ हुआ था.

अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. कंपनी के भारत में 23 प्लांट हैं, जो स्ट्रैटजिकली 10 राज्यों में हैं. इसमें 10 क्रशिंग यूनिट, 19 रिफाइनरियां और फूड कैपेसिटीज शामिल हैं.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में चाय पीजिए और कुल्हड़ खाइये, ₹20 में दोनों का आनंद उठाइए | NDTV India