अदाणी विझिंजम पोर्ट ने जीता अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार, श्रमिकों-कार्यस्थलों को सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता को मिली मान्यता

APSEZ के CEO अश्वनी गुप्ता ने कहा, "यह उपलब्धि हमारे सभी कामकाज में उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है... यह हमारी पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, और यह देश में सबसे सुरक्षित बंदरगाह बनाने में हमारी स्थिति की पुष्टि करता है..."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तिरुअनंतपुरम:

अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (AVPPL) ने श्रमिकों और कार्यस्थलों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के चलते ब्रिटिश सेफ़्टी काउंसिल से वर्ष 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जीता है.

2024 के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों में विशिष्ट स्थान हासिल करने वाले 269 वैश्विक संगठनों में से एक AVPPL भी है, जबकि कुल 1,124 संगठनों को यह पुरस्कार दिया गया है. ये संगठन निर्माण, विनिर्माण, तेल, गैस, खनन, बिजली और उपयोगिता सहित सभी क्षेत्रों से चुने गए हैं. दुनियाभर के 49 देशों से विजेताओं को चुना गया, जिनमें 269 संगठनों को विशिष्ट स्थान, 456 को मेरिट और 399 को पास प्रदान किया गया.

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 66 वर्ष से दुनियाभर में उन संगठनों को मान्यता देते रहे हैं, जिन्होंने कार्यस्थल पर चोटों और काम से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. वे उन संगठनों को भी पुरस्कृत करते हैं, जिन्होंने कार्यस्थल पर कर्मचारी कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है.

APSEZ के CEO अश्वनी गुप्ता ने कहा, "यह उपलब्धि हमारे सभी कामकाज में उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है... यह हमारी पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, और यह देश में सबसे सुरक्षित बंदरगाह बनाने में हमारी स्थिति की पुष्टि करता है..."

Advertisement

ब्रिटिश सेफ़्टी काउंसिल के मुख्य कार्यकारी माइक रॉबिन्सन ने कहा, "ब्रिटिश सेफ़्टी काउंसिल का दृष्टिकोण है कि दुनिया में कहीं भी कोई भी अपने काम के दौरान घायल या बीमार न हो... इसे हासिल करने के लिए सिर्फ़ कानून का पालन करना पर्याप्त नहीं है... इसका मतलब है कि लोग न केवल स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, बल्कि कार्यस्थल में अच्छे-सुरक्षित माहौल के लिए भी प्रतिबद्ध हों, और दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें... अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को हमारी हार्दिक बधाई; वहां काम करने वाले सभी लोगों को अपनी उपलब्धि पर बहुत गर्व होना चाहिए..."

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi