अदाणी टोटल गैस और INOXCVA ने मिलाया हाथ, भारत में LNG इकोसिस्टम को करेंगे मजबूत

इस समझौते के तहत ATGL और INOXVCA कंपनी एक-दूसरे को LNG और LCNG उपकरण और सेवाओं की डिलीवरी में पारस्परिक रूप से 'पसंदीदा भागीदार' (Preferred Partner) का दर्जा देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अदाणी टोटल गैस और INOXCVA को इस डील से एक-दूसरे की विशेषज्ञता का फायदा मिलेगा.
मुंबई:

शहरी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और क्रायोजेनिक टैंक बनाने के मामले में भारत की टॉप कंपनी INOX India लिमिटेड ने LNG इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत ATGL और INOXVCA कंपनी एक-दूसरे को LNG और LCNG उपकरण और सेवाओं की डिलीवरी में पारस्परिक रूप से 'पसंदीदा भागीदार' (Preferred Partner) का दर्जा देंगी.

'पसंदीदा भागीदार' के रूप में ATGL को कुछ म्यूच्युअल सपोर्ट प्रोजेक्ट के फायदे होंगे. इसमें AGTL को तरजीह और उन्नत शेड्यूलिंग तक पहुंच, LNG/LCNG स्टेशन, LNG सेटेलाइट स्टेशन बनाने, ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल के रूप में LNG में बदलाव के लिए सहयोगी मौकों पर विचार, LNG लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्री के लिए छोटे पैमाने पर लिक्विड हाइड्रोजन सॉल्यूशन विकसित करना शामिल है.

भारत के 2030 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में अदाणी ग्रुप का होगा अहम योगदान: अमेरिकी फर्म

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और CEO सुरेश पी मंगलानी ने बताया, “एयर पॉल्यूशन और ग्रीन हाउस गैस (GHG) इमिशन(उत्सर्जन) बढ़ रहा है. आने वाले समय में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और माल के ट्रांसपोर्टेशन के लिए भारी गाड़ियों में इजाफा होगा. इससे हमारी चुनौतियां और भी बढ़ जाएंगी. ऐसे में INOXCVA के साथ यह समझौता ATGL को लंबी दूरी की भारी गाड़ियों और वर्तमान में HSD/डीजल का इस्तेमाल करने वाली बसों को LNG में बदलने में मदद करेगी. इससे CO2 और GHG इमिशन में 30% से ज्यादा की कमी लाने में मदद मिलेगी. ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल के रूप में LNG को अपनाने को लेकर फ्लीट ऑपरेटर्स का भरोसा बढ़ाने के लिए AGTL देशभर में तेजी से LNG स्टेशन बनाएगी."

अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 65% बढ़कर 2,208 करोड़ रुपये हुआ

INOXCVA के प्रमोटर और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. ऐसे में ये जरूरी है कि हम यह सुनिश्चित करने पर भी फोकस करें कि बदलाव टिकाऊ तरीके से हो. इसलिए हम AGTL के साथ अपने सहयोग को लेकर उत्साहित हैं. इस डील से LNG इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी. साथ ही ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल के रूप में LNG का निर्माण और इसे प्रमोट करेगा. दोनों पक्षों की विशेषज्ञता और तालमेल वास्तव में उत्सर्जन को कम करने में स्टेकहोल्डर्स की मदद करेगा. साथ ही ग्रीन ट्रांजिशन की दिशा में अहमद योगदान देगा."

Advertisement

Adani Group के शेयरों में शानदार बढ़त, Adani Ports बना NSE का टॉप गेनर स्टॉक

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?