अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 65% बढ़कर 2,208 करोड़ रुपये हुआ

Adani Ports Q3 Results : कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,426.95 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,051.17 करोड़ रुपये थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Adani Ports Q3FY24 Results: शानदार तिमाही नतीजे के चलते अदाणी पोर्ट्स के शेयर चढ़े हैं.
नई दिल्ली:

Adani Ports Q3 Results : अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 65.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,208.21 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

देश की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,336.51 करोड़ रुपये रहा था. एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,426.95 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,051.17 करोड़ रुपये थी.

कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 4,588.10 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,507.18 करोड़ रुपये था. अदाणी पोर्ट्स देश में सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है .

इस बीच, दोपहर 01:30 बजे तक शानदार तिमाही नतीजे के चलते कंपनी के शेयर 1.30% की बढ़त के साथ 1,222 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका