गौतम अदाणी ने इजरायल के राजदूत से की मुलाकात, भारत-इजरायल संबंध में सहयोग को लेकर हुई चर्चा

इजरायल के साथ अदाणी समूह कई तरह के कारोबार करता है. इजरायल के हाइफा बंदरगाह में अदाणी समूह की बड़ी हिस्सेदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजरायल के राजदूत रूवेन अजार के साथ अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी
नई दिल्ली:

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार को इजरायल के राजदूत रूवेन अजार से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अदाणी समूह इजरायल के साथ हमारी स्थायी साझेदारी में निवेश और विस्तार जारी रखने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.

गौतम अदाणी ने कहा, "इजरायली राजदूत रूवेन अजार, श्रीमती राचेल अजार और उनकी टीम के साथ मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारत-इजरायल सहयोग को समर्थन देने में अपनी भूमिका निभाने पर सार्थक चर्चा हुई, विशेष रूप से आईएमईसी और रक्षा साझेदारी के संबंध में. हाइफ़ा पोर्ट और अदाणी इजरायल लिमिटेड के माध्यम से, अदाणी समूह इजरायल के साथ हमारी स्थायी साझेदारी में निवेश और विस्तार जारी रखने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है."

गौरतलब है कि इजरायल के साथ अदाणी समूह कई तरह के कारोबार करता है. इजरायल के हाइफा बंदरगाह में अदाणी समूह की बड़ी हिस्सेदारी है. इसके अलावा भी कई इजरायली कंपनियों के साथ अदाणी समूह, कई और प्रोजेक्ट्स में साथ मिलकर काम कर रहा है.

हाइफा बंदरगाह शिपिंग कंटेनर के मामले में इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा पोत और पर्यटक क्रूज शिप के मामले में सबसे बड़ा बंदरगाह है. अदाणी समूह ने दो साल पहले इस बंदरगाह का आधिकारिक तौर पर अधिग्रहण किया था.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान