अदाणी ग्रीन ने खावड़ा रिन्यूएबल पार्क में 1GW सोलर एनर्जी का संचालन शुरू किया, शेयरों में उछाल

Adani Green Energy Share Price Today: अदाणी ग्रीन का शेयर 2.82% उछलकर 1,983.6 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. इसके साथ ही, कंपनी का मार्केट कैप भी 3.14 लाख करोड़ रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Adani Green Energy ने अगले पांच साल में गुजरात के खावड़ा (Khavda) स्थित रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में कुल 30GW ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने सोमवार को गुजरात के खावड़ा (Khavda) में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क (Renewable Energy Park) में 1GW सोलर एनर्जी का संचालन शुरू कर दिया है.

1GW एनर्जी कंपनी के कुल 30 GW एनर्जी लक्ष्य का हिस्सा है. इसके साथ ही अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपनी ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाकर 9,478 MW कर लिया है. कंपनी ने अगले पांच साल में गुजरात के खावड़ा (Khavda) स्थित रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में कुल 30GW ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है.

कंपनी शेयरों में आया उछाल

अदाणी ग्रीन का शेयर 2.82% उछलकर 1,983.6 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. इसके साथ ही, कंपनी का मार्केट कैप भी 3.14 लाख करोड़ रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क

गुजरात के खावड़ा स्थित जिस रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के 1 GW का ऑपरेशन कंपनी ने शुरू किया है, ये रिन्यूएबल सेक्टर में देश का सबसे तेजी से बढ़ता ग्रीनफील्ड सोलर कैपिसिटी प्लांट है. कंपनी आने वाले 5 साल में यानी FY29 तक इसके 30 GW ऊर्जा का ऑपरेशन करने का प्लान कर रही है. इसके जरिए सालाना 8,100 करोड़ यूनिट बिजली का निर्माण होगा और 1.6 करोड़ घरों को इसका लाभ मिलेगा.

5 पेरिस जितना बड़ा पार्क

30GW ऊर्जा वाला दुनिया का सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क 538 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसका क्षेत्रफल 5 पेरिस जितना है. ये FY29 तक पूरा होने वाले इस पार्क से 15,200 नौकरियां जेनरेट होने का अनुमान है.ये पार्क संयुक्त राष्ट्र के 2030 तक सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल का हिस्सा है. ये पार्क FY29 तक अपने ऑपरेशन के 100% लक्ष्य तक पहुंच जाएगा.

कार्बन उत्सर्जन में कमी

FY29 तक रिन्यूएबल पार्क के 30GW ऑपरेशन शुरू होने के बाद 5.8 करोड़ टन CO2 के उत्सर्जन में कमी आएगी. ये उत्सर्जन 60,300 टन कोयले से होने वाले उत्सर्जन या फिर 1.26 करोड़ कारों से होने वाले उत्सर्जन जितना है.

Advertisement

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

अदाणी ग्रीन एनर्जी के खावड़ा स्थित रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में बाइफेशियल सोलर PV मॉड्यूल, 5.2 MW क्षमता वाले टरबाइन जेनेरेटर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इस पार्क में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस व मशीन लर्निंग इंटिग्रेशन भी किया गया है, ताकि रियल टाइम पर ऑपरेशन और प्लांट की मॉनिटरिंग की जा सके.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार