अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बनाया नया कीर्तिमान, कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को 1.06 अरब डॉलर से किया रीफाइनेंस

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एजीईएल ने राजस्थान में सोलर-विंड हाइब्रिड रीन्युएबल क्लस्टर को डेवलप करने के लिए अपनी इकलौती कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को 1.06 बिलियन डॉलर से सफलतापूर्वक रीफाइनेंस कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने वित्तीय प्रबंधन की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एजीईएल ने राजस्थान में देश के सबसे बड़ी सोलर-विंड हाइब्रिड रीन्युएबल क्लस्टर को डेवलप करने के लिए अपनी इकलौती कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को 1.06 बिलियन डॉलर से सफलतापूर्वक रीफाइनेंस कर लिया है. इसे 2021 में लिया गया था. इस लोन को कुल 19 साल की अवधि के लिए लिया गया है. इसे लोन अवधि के खत्म होने पर पूरी तरह से चुका दिया जाएगा.

तीन रेटिंग एजेंसियों ने दी AA+/स्टेबल की रेटिंग

इसके साथ कंपनी ने अंडरलाइंग असेट्स पोर्टफोलियो के लिए अपना कैपिटल मैनेजमेंट कार्यक्रम पूरा किया है. इसमें उसे पोर्टफोलियो के कैश फ्लो लाइफ साइकल के साथ लॉन्ग टर्म फैसिलिटीज हासिल करना शामिल है. कंपनी ने बताया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के रीफाइनेंसिंग के फैसले को तीन घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने AA+/स्टेबल की रेटिंग दी है. इन एजेंसियों में आईसीआरए, इंडिया रेटिंग्स और केयरएज रेटिंग शामिल है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. यह स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करने वाली दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है.एजीईएल यूटिलिटी स्केल की ग्रिड-कनेक्टेड सौर, पवन, हाइब्रिड और हाइड्रो पंप स्टोरेज नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों का विकास और संचालन करती है. एजीईएल के पास 12.2 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के परिचालन का पोर्टफोलियो है. यह भारत में सबसे बड़ा है. यह 12 राज्यों में फैला हुआ है.

Advertisement

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की प्रोफाइल

एजीईएल ने भारत के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों के मुताबिक 2030 तक 50 गीगावॉट की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है. एजीईएल सस्ते स्वच्छ ऊर्जा को बड़े पैमाने पर अपनाने में सक्षम बनाने के लिए लेवलाइज्ड क्लीन एनर्जी (एलसीओई) को कम करने की तकनीकी का लाभ उठाने पर केंद्रित है. एजीईएल गुजरात के खावड़ा में बंजर बंजर भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र (30 गीगावॉट) बना रहा है. यह प्लांट 538 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, यह पेरिस से पांच गुना बड़ा इलाका है. इस प्लांट को 200 मेगावाट से अधिक क्षमता वाले संयंत्रों के लिए जल सकारात्मक, सिंगल यूज वाले प्लास्टिक से मुक्त और जीरो वेस्ट लैंडफिल से प्रमाणित किया गया है. यह टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए एजीईएल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: सरकारी ई-मार्केटप्लेस की मदद से स्टार्टअप्स ने 35,950 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए पूरे

Featured Video Of The Day
SC का बड़ा फैसला, Social Media पर Vulgar Content को लेकर नए नियम बनाएगा केंद्र | City Centre
Topics mentioned in this article