अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1,000 करोड़ रुपए के NCD इश्यू की घोषणा की

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने रविवार को 1,000 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) इश्यू की घोषणा की, जिसमें सालाना 9.30 प्रतिशत तक की प्रतिफल की पेशकश की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1,000 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) इश्यू की घोषणा की है.
  • इस इश्यू में सालाना 9.30 प्रतिशत तक का प्रतिफल प्रदान किया जाएगा.
  • यह निर्गम 9 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा.
  • यह अदाणी एंटरप्राइजेज का दूसरा सार्वजनिक NCD निर्गम है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने रविवार को 1,000 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) इश्यू की घोषणा की, जिसमें सालाना 9.30 प्रतिशत तक की प्रतिफल की पेशकश की गई है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह निर्गम नौ जुलाई बुधवार को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा.

यह सालाना 9.30 प्रतिशत तक का प्रभावी प्रतिफल प्रदान करता है. यह अदाणी एंटरप्राइजेज का सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) का दूसरा सार्वजनिक निर्गम है.

अदाणी समूह के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर ‘रॉबी' सिंह ने कहा, “एईएल द्वारा एनसीडी का दूसरा सार्वजनिक इश्यू, समावेशी पूंजी बाजार विकास और दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे के विकास में खुदरा भागीदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. यह नया निर्गम एईएल की पहली एनसीडी पेशकश के लिए बाजार की मजबूत प्रतिक्रिया के बाद आया है, जिसमें छह महीने के भीतर रेटिंग उन्नत करने के बाद ऋण निवेशकों के लिए पूंजीगत मूल्यवृद्धि देखी गई.”

पिछले साल सितंबर में पेश 800 करोड़ रुपये के एईएल के पहले एनसीडी को पहले ही दिन पूरी तरह अभिदान मिल गया था. एईएल एकमात्र कॉरपोरेट (एनबीएफसी के बाहर) है जो खुदरा निवेशकों के लिए सूचीबद्ध ऋण उत्पाद पेश करती है. यह व्यक्तिगत और गैर-संस्थागत निवेशकों को भारत की बुनियादी ढांचे की वृद्धि गाथा में भाग लेने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करती है.

इस निर्गम का आकार 500 करोड़ रुपये का है. इसमें 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प भी है. इससे कुल मिलाकर निर्गम 1,000 करोड़ रुपये तक होगा.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Baba Bageshwar की बिहार यात्रा, Upendra Kushwaha क्यों नहीं हैं खुश? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article