अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1,000 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) इश्यू की घोषणा की है. इस इश्यू में सालाना 9.30 प्रतिशत तक का प्रतिफल प्रदान किया जाएगा. यह निर्गम 9 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा. यह अदाणी एंटरप्राइजेज का दूसरा सार्वजनिक NCD निर्गम है.