अदाणी कॉनेक्स की हैदराबाद साइट को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल से हेल्थ और सेफ्टी ऑडिट में फाइव स्टार ग्रेड मिला है. अदाणी ग्रुप की डेटा सब्सिडियरी, अदाणी ग्रुप और EdgeConneX के बीच जॉइंट वेंचर है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे ये ग्रेड कर्मचारियों की हेल्थ और सेफ्टी पॉलिसी, प्रोसेसेस और प्रैक्टिसिस के एक विस्तृत और मजबूत मूल्यांकन के बाद मिला है.
हेल्थ और सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर सम्मान
बयान में कहा गया है कि अदाणी कॉनेक्स की हैदराबाद साइट भारत में पहला डेटा सेंटर है जिसे ये सम्मान मिला है. ये सम्मान कर्मचारियों के हेल्थ और सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम की ओर कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
ग्रेडिंग के तहत करीब 60 कंपोनेंट्स का विस्तृत रिव्यू किया गया है. इसमें मुख्य हेल्थ और सेफ्टी मैनेजमेंट बेस्ट प्रैक्टिस इंडिकेटर्स पर परफॉर्मेंस देखी गई. अदाणी कॉनेक्स 1 गीगावॉट का डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म बना रही है. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी पर काम होगा. ये सेंटर हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और पुणे में बनाया जाएगा.
अदाणी कॉनेक्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय भूटानी ने कहा कि ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल की ओर से की गई फाइव स्टार ग्रेडिंग से हमें सुरक्षित कंस्ट्रक्शन साइट्स बनाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के साथ एक बेहतर और बेस्ट इन क्लास कस्टमर एक्सपीरियंस डिलीवर करने में मदद मिलेगी.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)