वित्त वर्ष 24 में अदाणी ग्रुप की ACC लिमिटेड को मिला सर्वाधिक 2,337 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

अदाणी समूह की सहायक एसीसी लिमिटेड ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 837 करोड़ रुपये का परिचालन ईबीआईटीडीए दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वित्तीय वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए, कंपनी ने 945 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया. यह पिछले साल के मुकाबले तीन गुना अधिक है.
अहमदाबाद:

अंबुजा सीमेंट्स की सहायक कंपनी एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 में 2,337 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक शुद्ध वार्षिक लाभ (पीएटी) की घोषणा की. यह पिछले साल के मुकाबले 378 प्रतिशत अधिक है. अदाणी समूह की सहायक एसीसी लिमिटेड ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 79 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 837 करोड़ रुपये का परिचालन ईबीआईटीडीए दर्ज किया.

कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय मात्रा, लागत और दक्षता मापदंडों में चौतरफा सुधार को दिया.

एसीसी लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय कपूर ने कहा, “हम सीमेंट उद्योग के अगुवा के रूप में अपनी स्थिति मजबूत बनाए हुए हैं. वर्ष के दौरान ईबीआईटीडीए में 138 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हमारा वित्तीय प्रदर्शन हमारे बिजनेस मॉडल की मजबूती का प्रमाण है."

वित्तीय वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए, कंपनी ने 945 करोड़ रुपये का पीएटी दर्ज किया. यह पिछले साल के मुकाबले तीन गुना अधिक है.

कंपनी के पूंजीगत व्यय और विकास योजनाओं के संदर्भ में, बोर्ड ने इक्विटी शेयरों पर 7.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश देने की सिफारिश की है. यह 12 महीने के आधार पर पिछले साल के लाभांश के अनुरूप है.

कंपनी के अनुसार, ईंधन टोकरी में बदलाव और वैकल्पिक ईंधन की अधिक खपत के साथ इसकी भट्ठी ईंधन लागत में सुधार हुआ है.

कंपनी ने बताया कि, “चंदा (18 मेगावाट) और वाडी (21.5 मेगावाट) में अपशिष्ट ताप पुनर्प्राप्ति प्रणाली (डब्ल्यूएचआरएस) सुविधाओं पर काम पटरी पर है. यह इस साल दूसरी तिमाही में चालू हो जाएगा. इससे कुल बिजली क्षमता 86 मेगावाट या 25 प्रतिशत तक ले जाने में मदद मिलेगी."

Advertisement

इसके अलावा, कंपनी की हरित ऊर्जा पहल से 2028 तक 60 प्रतिशत हरित ऊर्जा हासिल करने, लागत कम करने, ईबीआईटीडीए में सुधार करने और इसकी 'एसडीपी योजना 2030' में तेजी लाने में मदद मिलेगी.

एसीसी लिमिटेड के पास 20 सीमेंट विनिर्माण स्थल, 86 से अधिक कंक्रीट संयंत्र और अपने ग्राहकों की सेवा के लिए चैनल भागीदारों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article