भारत के 28 स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह जुटाई 800 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग

आईएनसी42 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह भारतीय स्टार्टअप के द्वारा 21 डील के तहत 201.8 मिलियन डॉलर फंड अर्जित किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश के लगभग 28 भारतीय स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 800.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग 29 डील के जरिए हासिल की है. आईएनसी42 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह भारतीय स्टार्टअप के द्वारा 21 डील के तहत 201.8 मिलियन डॉलर फंड अर्जित किए गए थे. जिसके मुकाबले इस सप्ताह फंडिंग हासिल करने में 296 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

बता दें कि क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न ज़ेप्टो ने इस सप्ताह अपने मेगा फंडिंग राउंड को समाप्त करने की घोषणा की. उसने 3.6 बिलियन डॉलर की वैल्यूशन पर 665 मिलियन डॉलर फंडिंग हासिल की, यह हाल के दिनों में किसी कंपनी द्वारा प्राप्त सबसे बड़ी फंडिंग बन गई है.

फंडिंग हासिल करने वाली स्टार्टअप कंपनियों में अकेले उपभोक्ता सेवाओं वाली कंपनी ने 665 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की, जबकि फिनटेक स्टार्टअप्स ने 50.3 मिलियन डॉलर, अल्कोहलिक पेय वाली स्टार्टअप्स ने 25 मिलियन डॉलर, क्लीनटेक स्टार्टअप्स ने 23.9 मिलियन डॉलर और एंटरप्राइज़टेक स्टार्टअप्स ने 16.7 मिलियन डॉलर फंड जुटाए.

'आय फाइनेंस' ने इस सप्ताह डच उद्यमशीलता विकास बैंक (Dutch entrepreneurial development bank) के नेतृत्व में 250 करोड़ रुपये (30 मिलियन डॉलर) की फंडिंग हासिल करने में सफलता पाई है. 

क्राफ्ट बियर निर्माता बीरा 91 को पिछले तीन महीनों में 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त की है. मार्च में, इसने टाइगर पैसिफिक कैपिटल से 25 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

ट्रैक्सन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय तकनीकी स्टार्टअप ने इस साल की पहली छमाही (जनवरी से जून तक) में 4.1 बिलियन डॉलर जुटाए, जो 2023 की दूसरी छमाही में 3.96 बिलियन डॉलर से 4 प्रतिशत अधिक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur Hit and Run Case: शराब के नशे में सड़क पर लोगों को रौंदा..दहला देगा मौत का CCTV | Car Accident
Topics mentioned in this article