Budget 2026 से पहले AIIMS एक्सपर्ट की बड़ी बात! Cervical Cancer मुक्त भारत के लिए क्या उम्मीदें?

  • 2:49
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

Budget 2026 News: AIIMS Department of Radiation Oncology के डॉ. अभिषेक से एक्सक्लूसिव बातचीत – सर्वाइकल कैंसर पर संसद में कई बार चर्चा, 2022 में 1.27 लाख नए केस और करीब 80,000 मौतें सालाना! WHO के 90-70-90 टारगेट (90% वैक्सीनेशन, 70% स्क्रीनिंग, 90% ट्रीटमेंट) को हासिल करने के लिए क्या चाहिए? डॉक्टर कहते हैं – फंड एलोकेशन बढ़ाना जरूरी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, वैक्सीनेशन, स्क्रीनिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस! आयुष्मान भारत ने एक्सेसिबिलिटी और अफोर्डेबिलिटी में गेम चेंजर साबित हुआ, लेकिन अलग-अलग कैंसर (सर्वाइकल, ब्रेस्ट, लंग आदि) के लिए कॉस्ट एनालिसिस और स्केल-अप की जरूरत।

संबंधित वीडियो