खाद और बिजली महंगी होने से किसान परेशान, वित्त मंत्री से बजट 2022 में राहत पैकेज देने की मांग
प्रकाशित: जनवरी 28, 2022 08:30 AM IST | अवधि: 4:05
Share
खाद और बिजली महंगी होने से किसानों का संकट बढ़ गया है. खाने पीने की चीजों में महंगाई ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है. अब किसान बजट 2022 में वित्त मंत्री से राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं. मोदी नगर से हिमांशु शेखर की ग्राउंड रिपोर्ट.