सरकार बजट में तय कर सकती है RBI और वित्तीय संस्थानों से 70,000 करोड़ के लाभांश का लक्ष्य: सूत्र

Interim Budget 2024-25: सरकार ने 2023-24 में आरबीआई, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लाभांश के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का अनुमान लगाया था, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Interim Budget 2024: चालू वित्त वर्ष का अनुमान पहले ही बजट लक्ष्य से अधिक हो चुका है. इसका कारण आरबीआई का 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश है.
नई दिल्ली:

सरकार अगले वित्त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और वित्तीय संस्थानों से लाभांश के तौर पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है. चालू वित्त वर्ष में आरबीआई (RBI) से मिले अच्छे लाभांश के बाद यह उम्मीद की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala  Sitharaman) एक फरवरी को लोकसभा में पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट  (Interim Budget 2024) में वित्तीय संस्थानों से लाभांश प्राप्त करने का जो लक्ष्य रखेंगी, वह चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 48,000 करोड़ रुपये से कहीं अधिक होगा.

PSU बैंकों और वित्तीय संस्थानों का तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर
चालू वित्त वर्ष का अनुमान पहले ही बजट लक्ष्य से अधिक हो चुका है. इसका कारण आरबीआई का 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU) और वित्तीय संस्थानों का तिमाही वित्तीय परिणाम अच्छा रहा है. ऐसे में आने वाले वर्ष में उनकी तरफ से लाभांश भुगतान चालू वित्त वर्ष की तुलना में अधिक होगा. सूत्रों ने कहा कि इसीलिए, वित्त वर्ष 2024-25 में आरबीआई और वित्तीय संस्थानों से लाभांश भुगतान के रूप में लगभग 70,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने की उम्मीद करना उपयुक्त है.

RBI ने 2022-23 के लिए सरकार को 87,416 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
सरकार ने 2023-24 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लाभांश के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का अनुमान लगाया था, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने 2022-23 के लिए केंद्र सरकार को सरप्लस के रूप में 87,416 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये. इसके साथ सरकार को इस मद में प्राप्ति लक्ष्य से कहीं अधिक रही.

पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने 40,953 करोड़ रुपये जुटाए
आरबीआई ने 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार को 87,416.22 करोड़ रुपये का सरप्लस ट्रांसफर किया. यह पिछले वर्ष ट्रांसफर राशि 30,307.45 करोड़ रुपये और रिजर्व बैंक, नेशनलाइज्ड बैंक और वित्तीय संस्थानों के लाभांश/सरप्लस ट्रांसफर के तहत बजट में निर्धारित लक्ष्य (48,000 करोड़ रुपये) दोनों से अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से 40,953 करोड़ रुपये जुटाए थे. बैंकों और वित्तीय संस्थानों से अधिक लाभांश के साथ उच्च कर संग्रह से राजकोषीय स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article