बजट में दो शब्द शिक्षा और रोजगार गायब, सरकार की नीति 'पकौड़ानॉमिक्स' की : चिदंबरम

Union Budget 2019 : पूर्व वित्त मंत्री ने कहा- आंकड़े कहते हैं कि बेरोजगारी का डर 45 सालों में सर्वाधिक और सरकार के पास इसका जवाब तक नहीं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने मोदी सरकार के Union Budget 2019 को लेकर कहा है कि सरकार की नीति 'पकोड़ानॉमिक्स' की है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी ने कहा- यह एक पूर्ण बजट था जिसमें चुनावी भाषण भी था
ऐसा वही सरकार करती है जिसे वापसी का भरोसा नहीं होता
किसानों को 6000 देने के लिए 20,000 करोड़ उधार लिया जाएगा
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम  (P Chidambaram) ने मोदी सरकार द्वारा पेश बजट (Union Budget 2019) की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर इस सरकार की नीति 'पकौड़ानॉमिक्स' की है.

उन्होंने कहा कि NSSO (नेशनल सेंपल सर्वे ऑफिस) का डाटा कभी सरकार पारित नहीं करती है, लेकिन यह सरकार ऐसा तर्क दे रही है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता. आंकड़े कहते हैं कि बेरोजगारी का डर 45 सालों में सर्वाधिक है और सरकार के पास जवाब तक नहीं है.

बजट पर सीपीएम ने कहा- सरकार किसानों को भीख की कटोरी क्यों पकड़ा रही?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वोट ऑन एकाउंट नहीं बल्कि एकाउंट फॉर वोट्स था. वित्तमंत्री के लंबे भाषण ने सब्र का इम्तिहान लिया. ये एक पूर्ण बजट था जिसमें चुनावी भाषण भी था जो संविधान के नियमों के खिलाफ है. ऐसा वही सरकार करती है जिसे वापसी का भरोसा नहीं होता.

बजट 2019: कुमार विश्वास बोले- अब 'भक्त' इसे सदी का सबसे महान बजट बताएंगे

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मामूली 6000 रुपये सालाना का ऐलान किया गया है जिसका स्वागत है. लेकिन इसके लिए 20,000 करोड़ उधार लिया जाएगा. आगे भी यही सिलसिला रहेगा. गैर किसान गरीब, शहरी गरीब, खेतिहर मजदूरों के लिए सरकार के पास क्या है? सरकार खुद के बनाए फर्जी आंकड़ों को मानती है.

VIDEO : बजट पर मनमोहन सिंह और अमित शाह की प्रतिक्रियाएं

गांधी ने कहा कि गाय के लिए 750 करोड़, मत्स्यपालन के लिए विभाग, पेंशन स्कीम आदि की घोषणा से सवाल उठता है कि अगर ये जरूरी थे तो पांच साल सरकार ने क्या किया? सरकार लगातार दूसरे साल वित्तीय घाटे के लक्ष्य से चूक गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना
Topics mentioned in this article