Yash Chopra actress sonam khan Photoshoot: यश चोपड़ा बॉलीवु़ड के दिग्गज फिल्ममेकर में गिने जाते हैं, जिन्होंने कई सुपरस्टार्स को इंडस्ट्री में जगह दिलाई. वहीं कई एक्टर्स की किस्मत केवल एक फिल्म से बदल कर रख दी. इनमें अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा और पूनम ढिल्लों जैसे एक्टर्स का नाम शामिल हैं. वहीं इन्हीं में से एक थीं, जिन्होंने अपनी बोल्ड और चार्मिंग पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लिया. वह थीं एक्ट्रेस सोनम खान, जिन्हें 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. उन्होंने 1988 में आई फिल्म विजय से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें वह राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और अनिल कपूर के साथ नजर आईं.
सोनम खान अजूब और त्रिदेव जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गईं. वहीं उनका गाना तिरछी टोपीवाले जैसे गाने ने आज भी फैंस के दिलों पर जगह बनाई हुई है. जबकि पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोशूट की तस्वीरों के साथ खुलासा किया कि इसके कारण उन्हें पेरेंट्स की डांट सुननी पड़ी थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब मैगजीन में फोटो पब्लिश हुई तो उनकी मां ने उन्हें चांटा जड़ दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने मैगजीन फाड़ दी थी. एक्ट्रेस ने कहा, जब मुझे जोर का चांटा पड़ा. मैंने सोचा कि मैं बहुत अच्छी लग रही हूं. और मैंने स्किन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, जो चारों ओर की लंबी घास से छिपी हुई थी. इसलिए जब तस्वीरें सामने आईं, तो मेरी मां मैग्जीन लेकर आईं, मुझे जोरदार थप्पड़ मारा और मैग्जीन फाड़ दी. मैं उस समय भले ही बोल्ड थी, लेकिन मेरे माता-पिता हमेशा मेरे लिए बहुत प्रोटैक्टिव थे. फिर भी, मैं हमेशा एक उद्देश्य के साथ विद्रोही रही. कम से कम मैंने तो यही सोचा था!”
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोनम खान ने उल्लेखनीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के सुझाव पर स्क्रीन नाम सोनम अपनाया था. वह दिग्गज एक्टर मुराद की पोती और रजा मुराद की भांजी हैं. एक्ट्रेस के लिए बस शुरुआती बिंदु था क्योंकि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया . सोनम की कुछ बेहतरीन रोल 1989 की एक्शन थ्रिलर त्रिदेव में 'रेणुका' और इसके बाद निर्देशक शिव कुमार की मिट्टी और सोना में 'अनुपमा' और 'नीलिमा' के रूप में उनकी दोहरी भूमिकाओं ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ी. वर्ष 1990 में, उन्होंने सनी देओल और संजय दत्त अभिनीत क्रोध में 'सोनू' के रूप में अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं