Yami Gautam First Pic With Son Vedavid , एक्ट्रेस यामी गौतम को उनके 35वें बर्थडे पर पति और डायरेक्टर आदित्य धर का प्यार भरा मैसेज मिला है, जिसमें 3 खूबसूरत फोटो हैं. लेकिन जिस फोटो ने सबका ध्यान खींचा. वह थी एक्ट्रेस की बेटे के साथ तस्वीर, जो कि जन्म के बाद से पहली बार शेयर की गई है. पोस्ट में पहली फोटो में यामी की सन किस्ड फोटो थी. दूसरी फोटो में वह मस्ती के मोड में नजर आ रही हैं. जबकि तीसरी फोटो में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में लिए मुस्कुराती हुई दिख रही हैं.
इस फोटो के साथ आदित्य धर ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी बैटर हाफ को. लव यू वेदू की मम्मी. इस फोटो पर कमेंट सेक्शन को डिसेबल किया गया है, जिसके चलते फैंस तो रिएक्शन नहीं दे पा रहे हैं. लेकिन यामी की बेटे के साथ पहली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके चलते फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल ने ज्वॉइंट पोस्ट के जरिए मई में बेटे के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी थी. फोटो में भगवान कृष्ण बेबी बॉय को लिए हुए दिखे थे, जिसके साथ लिखा गया, "हमें अपने प्यारे बेटे वेदाविद के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिसने अक्षय तृतीया के शुभ दिन हमें अपने जन्म से सम्मानित किया है. कृपया उसे अपना आशीर्वाद और प्यार दें. हार्दिक शुभकामनाएं यामी और आदित्य."
वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम को विक्की डोनर, बदलापुर और ओएमजी 2 के लिए पसंद किया गया है. वहीं आदित्य धर द्वारा निर्देशित उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. के सेट पर डायरेक्टर और एक्ट्रेस के बीच प्यार हुआ. वहीं शादी की खबर के साथ उन्होंने फैंस को गुड न्यूज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं