
8 मई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे आनंद आहूजा और सोनम कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल कपूर के दामाद बनने को तैयार आनंद आहूजा
'शाही एक्सपोर्ट' कंपनी के एमडी हैं आनंद आहूजा
2014 में किया था सोनम कपूर को प्रपोज
Confirmed: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की तारीख का हुआ ऐलान, फैमिली ने की ये रिक्वेस्ट
सोनम कपूर की शादी पर पहली बार तोड़ी पापा अनिल कपूर ने चुप्पी, जानें क्या कहा?
आनंद आहूजा देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस 'शाही एक्सपोर्ट' के मालिक हरिश आहूजा के पोते हैं. आनंद आहूजा इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह उनका फैमिली बिजनेस है. दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आनंद ने अमेरिका से ग्रेजुएशन किया और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल व्हार्टन से एमबीए की पढ़ाई की. उन्होंने अमेजॉन.कॉम में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया है.
Casting Couch पर बोलने से बचीं सोनम और करीना, स्वरा भास्कर ने भी साधी चुप्पी
आनंद को घूमने के अलावा जूतों और फुटबॉल का शौक है. उनके शू रैक में आपको अलग-अलग ब्रांड और लग-अलग डिजाइन के तमाम जूते मिल जाएंगे. अपने इसी पैशन को उन्होंने बिजनेस में तब्दील किया और वेज नॉन वेज नामक मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी स्थापित की. इसके अलावा वह Bhane नामकर कंपनी के मालिक हैं.
सोनम कपूर के गाने पर इस फैशन डिजाइनर ने किया ऐसा डांस, हैरान रह गईं एक्ट्रेस...
सोनम और आनंद साल 2014 से साथ हैं, लेकिन जोड़ी ने मीडिया से हमेशा अपने प्यार को छिपाया. हालांकि, सोशल मीडिया पर इन्होंने अपने प्यार का खुलकर इजकार किया. बताया जाता है कि कॉमन फ्रेंड प्रेरणा ने सोनम और आनंद की पहली मुलाकात करवाई थी. साल 2014 में आनंद ने उन्हें प्रपोज किया और कुछ महीनों का वक्त लेने के बाद सोनम ने हामी भर दी.
VIDEO: सोनम कपूर ने बहन रिया के साथ लॉन्च किया अपना फैशन ब्रांड ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं