विज्ञापन

जब वेस्टर्न ड्रेस में रेखा ने किया डांस, फैन्स ने ली चुटकी, बोले- डांस कर रही हैं या जया को जला रही हैं...

जब रेखा ने स्टेज पर अपने ही गाने पर डांस किया था तो, स्टेज के सामने बैठी जया बच्चन ने कैसे रिएक्शन दिए थे वीडियो में देखें.

जब वेस्टर्न ड्रेस में  रेखा ने किया डांस, फैन्स ने ली चुटकी, बोले- डांस कर रही हैं या जया को जला रही हैं...
रेखा के डांस पर ऐसा था जया का रिएक्शन
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा फिल्म इंडस्ट्री के वो तीन बड़े नाम है, जिनके साथ आने पर बी-टाउन में दिलचस्पी रखने वालों के बीच हड़कंप मच जाता है. ऐसा कई बार हुआ है, जब यह तीनों सुपरस्टार एक ही छत के नीचे स्पॉट हुए हैं. अब जब से सोशल मीडिया आया है, तब से इनके साथ के पुराने वीडियो भी सामने आने लगे हैं. हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें रेखा और जया बच्चन देखने मिल रही हैं. रेखा स्टेज पर डांस कर रही हैं तो वहीं, स्टेज के सामने बैठीं जया उनके डांस पर तालियां बजा रही हैं. दूसरी तरफ इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स के कमेंट्स बड़े ही मजेदार हैं.

रेखा के डांस पर जया ने बजाई ताली
इस वीडियो में रेखा साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म परिणीता के सॉन्ग 'कैसी पहेली जिंदगानी' पर एक अवार्ड फंक्शन की स्टेज पर फुल स्टाइल ड्रेस पहने नाच रही हैं. बता दें, यह गाना असल में रेखा पर ही फिल्माया गया था. वीडियो पर वापस आते हैं, जिसमें रेखा अपने खूबसूरत अंदाज में शानदार डांस कर रही हैं. जया की नजर रेखा के डांस पर है और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बेहद शार्प दिख रहे हैं. वीडियो के आखिर में जया को रेखा की डांस परफॉर्मेंस पर तालियां बजाते हुए भी देखा जा रहा है. इस वीडियो पर लोग जया के बारे में क्या लिख रहे हैं, चलिए पढ़ते हैं.
 

जया के एक्सप्रेशन पर लोगों के कमेंट

इस वीडियो पर एक यूजर ने जया के लिए लिखा है, 'चेहरे से जलन साफ झलक रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'रेखा जी डांस कर रही हैं या जया को जला रही हैं'. तीसरे ने लिखा है, 'जया को देखकर लगता है कि वह स्टेज के पीछे उनसे लड़ने पहुंच जाएंगी'. लोग अब इस वीडियो में जया का इंटेंस एक्सप्रेशन ऐसे ही एक्सप्रेशन दे रहे हैं. बता दें, एक दौर था जब अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के चर्चे देश के कोने-कोने में मशहूर थे. जबकि बिग बी शादीशुदा थे, फिर भी रेखा का दिल महानायक के लिए धड़कता था. इस कथित जोड़ी ने साथ में कई हिट फिल्में भी दी हैं. और तो और फिल्म सिलसिला में अमिताभ, रेखा और जया को साथ में देखा गया था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com