विज्ञापन

जब अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल को लाइटमैन के साथ रोका था खाना खाने से, बोले थे- हमारी इमेज खराब होती है

स्मिता पाटिल अपनी पीढ़ी की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक थीं, लेकिन 1986 में उनके अचानक निधन ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया. स्मिता ने उस समय तक मिर्च मसाला, मंथन, भूमिका, अर्थ जैसी फिल्मों में काम किया था.

जब अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल को लाइटमैन के साथ रोका था खाना खाने से, बोले थे- हमारी इमेज खराब होती है
अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल को लाइटमैन के साथ रोका था खाना खाने से
नई दिल्ली:

स्मिता पाटिल अपनी पीढ़ी की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक थीं, लेकिन 1986 में उनके अचानक निधन ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया. स्मिता ने उस समय तक मिर्च मसाला, मंथन, भूमिका, अर्थ जैसी फिल्मों में काम किया था और अमिताभ बच्चन के साथ नमक हलाल और शक्ति जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं. हाल ही में, स्मिता के बेटे प्रतीक पाटिल (बब्बर) ने शक्ति के सेट से एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसमें अमिताभ बच्चन ने स्मिता को लाइटमैन के साथ जमीन पर खाना खाते देखकर उनसे बात की थी.

वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत में प्रतीक ने बताया कि शक्ति की शूटिंग के दौरान, जिसमें दिलीप कुमार और राखी भी थे. स्मिता अपने घर से बड़ा-सा टिफिन लेकर आती थीं. लंच के समय वह जमीन पर बैठकर सभी लाइटमैन के साथ खाना खाती थीं. प्रतीक ने कहा, "इतनी बड़ी सुपरस्टार स्मिता पाटिल, और वह जमीन पर लाइटमैन के साथ बैठकर खाना खा रही थीं."

एक दिन लंच के समय अमिताभ बच्चन वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने स्मिता को जमीन पर बैठे देखा. उन्होंने स्मिता को एक तरफ बुलाया और मजाक में कहा, "स्मिता, तुम हमारा काम खराब कर रही हो. तुम इस तरह सबके साथ नीचे बैठकर खाना खाती हो, तो हम बुरे दिखते हैं. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो लोग हमें बुरा समझेंगे. अब हमें भी ऐसा करना पड़ेगा. तुम्हारी वजह से हमारी इमेज खराब हो रही है." इस पर स्मिता ने बेफिक्र अंदाज में जवाब दिया, "आप अपनी वैन में जाइए, मैं तो ऐसे ही खाऊंगी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com