विज्ञापन

'विवाह' फिल्म की छुटकी अब हो गई है बड़ी और स्टाइलिश,19 साल बाद पहचानना होगा मुश्किल, फैंस कहेंगे- क्या ये वही है

अमृता राव और शाहिद कपूर की फिल्म विवाह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में छोटी का किरदार निभाने वाली अमृता का लुक पूरा बदल गया है.

'विवाह' फिल्म की छुटकी अब हो गई है बड़ी और स्टाइलिश,19 साल बाद पहचानना होगा मुश्किल, फैंस कहेंगे- क्या ये वही है
विवाह की छोटी हो गई इतनी बड़ी पहचान पाना होगा मुश्किल

अमृता राव और शाहिद कपूर की फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमृता और शाहिद ने अपनी सिंपलिसिटी से लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन रजिनी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था. फिल्म में रजिनी का रंग सांवला दिखाया गया था. वो छोटी अब बड़ी हो गई है. अमृता प्रकाश का ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है. उनके ग्लैमरस लुक की फोटोज खूब वायरल होती रहती हैं. अमृता अब एक टीवी एक्ट्रेस हैं वो कई शोज में नजर आ चुकी हैं.

अमृता प्रकाश का ट्रांसफॉर्मेशन


अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. अमृता की एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वो रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. अमृता को इस लुक में देखकर उन्हें कई फैंस पहचान भी नहीं पा रहे हैं. अमृता की वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट
अमृता के वीडियो पर एक फैन ने लिखा- तुम बिन मूवी की वो छोटी सी लड़की. दूसरे ने लिखा- ये छोटी अभी तक छोटी है. एक ने लिखा- वाओ लग रही हो. एक ने लिखा- ओहहह छोटी. उनके इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

बता दें अमृता कई टीवी शोज और एड में काम कर चुकी हैं. वो एक्ट्रेस होने के साथ एक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. वो अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रहे प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी फैंस को देती रहती हैं. अमृता के पोस्ट पर लोग कमेंट करते रहते हैं. उन्हें आज भी विवाह की छोटी याद आती है. अमृता ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक में अपनी फोटोज शेयर करती हैं. जिन पर उनके फैंस कमेंट करते नहीं रुकते हैं. अमृता को आज भी उनके फैंस फिल्मों में देखना मिस करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: