वैलेंटाइन्स डे (Valentine' Day) को सभी सेलेब्स अलग-अलग अंदाज में मनाते नजर आ रहे हैं. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने भी इस खास अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद की फोटो शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस फोटो में विशाल (Vishal Dadlani) की नाक पर चोट के निशान हैं. और वैलेंटाइन्स डे पर विशाल ने अपनी नाक की चोट और प्यार में होने वाले दर्द को लेकर बेहद खूबसूरत सी लाइन फैन्स के साथ शेयर किया है.
विशाल (Vishal Dadlani) ने लिखा- 'प्यार दर्द देता है'. इसके साथ ही विशाल ने बैंडेज की एक इमोजी भी बनाई है. इसके आगे विशाल लिखते हैं, 'मेरे जैसे सिंगल लोग कहते हैं- ग्रीटिंग कार्ड कंपनियों द्वारा मार्केटिंग के लिए बनाए गए दिन की शुभकामनाएं.' वहीं कैप्शन में आखिर में विशाल ने अलग अंदाज में वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं भी दी हैं.
बता दें कि विशाल Vishal Dadlani) अपने इसी अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं. विशाल ऐसे सेलेब्स में से है जो सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि विशाल एक शानदार के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. विशाल ने कई फिल्मों में संगीत दिया है. इसके साथ ही हाल फिलहाल में नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया के साथ विशाल इंडियन आइडल जज कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं