विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

विशाल भारद्वाज ने रोमांटिक कॉमेडी के लिए थामा डार्क हैंडसम हीरो का हाथ

मकबूल और हैदर जैसी फिल्में बना चुके विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे

विशाल भारद्वाज ने रोमांटिक कॉमेडी के लिए थामा डार्क हैंडसम हीरो का हाथ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म है रोमांटिक कॉमेडी
नवाजुुद्दीन सिद्दीकी फरमाएंगे इश्क
हीरोइन अभी तय नहीं हुई है
नई दिल्ली: विशाल भारद्वाज की फिल्में हमेशा कुछ हटकर होती हैं, और वे सधा हुआ सिनेमा बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. विशाल भारद्वाज अब रोमांटिक कॉमेडी बनाने जा रहे हैं, और उन्होंने इसके लिए डार्क और हैंडसम हीरो को चुना है. उनके प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन इस बात की पुष्टि कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि उनके अपॉजिट कृति सैनन को कास्ट किया जाएगा लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा है, “मैं विशालजी के साथ काम कर रहा हूं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. मेरे साथ हीरोइन कौन होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. विशालजी के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.”

Video: सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज


यह भी पढ़ें : फिर बाबा के चंगुल में फंसे कीकू शारदा, राम रहीम के चक्कर में पहले भी जा चुके जेल

हालांकि फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा कोई नए डायरेक्टर संभालेंगे, विशाल भारद्वाज फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे. हालांकि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू होने में थोड़ा समय है. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसे अनुराग कश्यप और विक्रम मोटवाणे डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बाद सैफ अली खान, राधिका आप्टे और शहाना गोस्वामी भी हैं. यह सीरीज विक्रम चंद्रा की किताब पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : Box Office Collection Day 3: दर्शकों को भा गए 'न्यूटन', जानें तीन दिन की कमाई

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास रितेश बतरा की अगली फिल्म भी है. इस तरह डार्क हैंडसम हीरो का कॉन्सेप्ट लेकर आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास ढेर सारी फिल्में हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com