विज्ञापन

Very Parivarik Season 2 Trailer: पंचायत के मेकर्स की वेरी पारिवारिक 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा ससुर-बहू का कलेश

Very Parivarik Season 2 Trailer: पंचायत और कोटा फैक्टरी के निर्माताओं की वेब सीरीज वेरी पारिवारिक सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें सास बहू ही नहीं ससुर और बहू का कलेश भी होता देख सकेंगे.

Very Parivarik Season 2 Trailer: पंचायत के मेकर्स की वेरी पारिवारिक 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा ससुर-बहू का कलेश
Very Parivarik Season 2 Trailer: वेरी पारिवारिक सीजन 2 ट्रेलर
नई दिल्ली:

Very Parivarik Season 2 Trailer: इंडिया के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने अपने मच अवेटेड फैमिली कॉमेडी शो 'वेरी पारिवारिक' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और अब यह शो और भी ज्यादा हंसी, मेटा मैडनेस और पारिवारिक हंगामे के साथ लौट रहा है. शो 9 मई को प्रीमियर होने जा रहा है, और हर हफ्ते नए एपिसोड्स रिलीज होंगे. टीवीएफ पंचायत जैसी सुपरहिट सीरीज दे चुका है और अब ग्राम चिकित्सालय भी ला रहा है. 

वेरी पारिवारिक सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां वेरी पारिवारिक सीजन 1 खत्म हुआ था, शेली की कहानी अब शो के अंदर एक शो बनती जा रही है, जिससे हंसी और दिल को छूने वाले पल देखने को मिलेंगे. वेरी पारिवारिक सीजन 2 ट्रेलर में हमें उस अनोखे नरेटिव स्टाइल और इमोशनल उलझनों की एक झलक मिलती है, जिसने सीजन 1 को इतना हिट बना दिया था.

वेरी पारिवारिक सीजन 2 ट्रेलर

वेरी पारिवारिक वेब सीरीज के क्रिएटर और डायरेक्टर वैभव बंडू ने कहा, 'वेरी पारिवारिक का सीजन 2, द गॉडफादर (पार्ट 3) और सिंडलर्स लिस्ट से भी ज्यादा मजेदार है. मुझे थेरेपी लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन मैंने इसके बजाय ये शो बना दिया. ट्रेलर का मजा लीजिए, ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और हमारे लोकल किसानों से लिया गया है.' टीवीएफ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर आ गया है.

टीवीएफ का अपना एक अलग ही यूनिवर्स है. 2024 टीवीएफ के लिए धमाकेदार साल रहा, सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्टरी सीजन 3 और गुल्लक सीजन 4 जैसे शो ने लोगों के दिल ही नहीं जीते, बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com