विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2018

तो इन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं इरफान खान...

सुतापा, इरफान खान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' का निर्माण कर चुकी हैं.  

तो इन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं इरफान खान...
इरफान खान
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उनकी पत्नी सुतापा सिकदर उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं. सुतापा उनकी फिल्म 'करीब करीब सिंगल' का भी निर्माण कर चुकी हैं. इरफान ने कहा, "मेरी पत्नी मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और हम सभी चीजों पर चर्चा करते हैं और उन्होंने सोचा कि 'करीब करीब सिंगल' जैसी फिल्म का निर्माण करना बहुत अच्छा होगा क्योंकि यह एक अनूठी प्रेम कहानी है."

बॉलीवुड के इस खान की फिल्मों के बिजनेस के आगे फीके हैं सलमान-आमिर और शाहरुख, पढ़ें 20 सदाबहार डायलॉग

इरफान कहते हैं, "हमने एक ही फिल्म स्कूल में पढ़ाई की और मेरी पत्नी मेरी तुलना में सभी चीजों को ज्यादा बेहतर समझती हैं. उनके पास बहुत सृजनात्मक ऊर्जा है, जो 'करीब करीब सिंगल' और इसकी कहानी में खूबसूरती से दिखाई दी है."
 

तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस पार्वती ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. यह 17 फरवरी को टेलीविजन चैनल एंड टीवी पर प्रसारित होगी. 

इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी को ‘BLACKमेल’ कर रहा है ये डायरेक्टर, कुछ ऐसी रखी है डिमांड

'करीब करीब सिंगल' विपरीत व्यक्तित्व वाले दो लोगों की कहानी है, जो डेटिंग एप के माध्यम से मिलते हैं. इरफान का मानना है कि प्यार कहीं भी मिल सकता है.

VIDEO: 'करीब करीब सिंगल' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: