विज्ञापन

नीला आकाश, पांव के नीचे छत और ऐश्वर्या का गाना, इन दो लड़कियों का डांस वीडियो देख कहेंगे, टैलेंट किसी मंच का मोहताज नहीं

अगर आप में टैलेंट है तो आप किसी मंच के मोहताज नहीं हैं. इन दो लड़कियों ने इसी बात को साबित किया है. उन्होंने ऐश्वर्या राय के गाने पर खूब झूमकर डांस किया है.

नीला आकाश, पांव के नीचे छत और ऐश्वर्या का गाना, इन दो लड़कियों का डांस वीडियो देख कहेंगे, टैलेंट किसी मंच का मोहताज नहीं
ऐश्वर्या राय के गाने पर इन दो लड़कियों ने किया झूमकर डांस
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक्टिंग, गाने और उनका डांस बेजोड़ हैं. समय-समय पर सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आते हैं जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन के गानों पर लड़कियों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. ऐश्वर्या राय के गाने पर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने में दो लड़कियां ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुरु' के मशहूर गाने 'बरसो रे मेघा' पर छत पर डांस कर नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि प्रतिभा को निखारने के लिए किसी बड़े मंच या स्टूडियो की जरूरत नहीं होती. एक साधारण सी छत भी इनके टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए काफी है.

वीडियो में दोनों लड़कियां भूरे और ग्रे रंग के सूट में बेहद खूबसूरती से डांस करती दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लाइक्स और हार्ट इमोजी के साथ यूजर्स की तारीफ मिल रही है. लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि इनका डांस इतना शानदार है कि यह ऐश्वर्या राय के डांस को भी टक्कर देता है.

गुरु (2007) फिल्म का यह गाना अपने समय में खूब पसंद किया गया था. इसमें ऐश्वर्या राय के शानदार एक्सप्रेशन और डांस है. ए.आर. रहमान का जादुई संगीत है. श्रेया घोषाल ने इस गाने को गाया है. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी के लिए भी याद की जाती है. 22 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ की कमाई की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com