विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

संजय दत्त का 62 की उम्र में यह शानदार जिम लुक आपको भी करेगा इंस्पायर, बेटी त्रिशला दत्त का फोटो देख यूं आया रिएक्शन

संजय दत्त ने 'शमशेरा' के ट्रेलर में शुद्ध सिंह के अपने किरदार से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. अब उन्होंने जिम लुक में अपनी एक फोटो शेयर की है जिस पर उनकी बेटी त्रिशला दत्त का यूं रिएक्शन आया है.

संजय दत्त का 62 की उम्र में यह शानदार जिम लुक आपको भी करेगा इंस्पायर, बेटी त्रिशला दत्त का फोटो देख यूं आया रिएक्शन
संजय दत्त की इंस्पायरिंग फोटो पर बिटिया त्रिशला का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

संजय दत्त ने 'शमशेरा' के ट्रेलर में शुद्ध सिंह के अपने किरदार से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. शमशेरा में उनकी टक्कर रणबीर कपूर के साथ है जो डबल रोल में हैं. ऐसे में संजय दत्त को देखने के बाद लगता है मानो वो अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंसेज से सभी का दिल जीतने के मूड में है. हाल ही संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने जिम लुक की फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर की फिजीक सभी को फिटनेस मोटिवेशन देने के लिए काफी है. 62 साल की उम्र में उनकी इस तरह की फिटनेस उनके लिए फैन्स के लिए काफी इंस्पायरिंग भी है. संजय दत्त की इस फोटो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और उनकी बेटी त्रिशला दत्त ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. 

नुक्कड़ सीरियल में टीचरजी के किरदार से जीता फैन्स का दिल, पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं रमा विज

संजय दत्त ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'क्योंकि जो खुद को जीत लेता है वही सबसे ताकतवर योद्धा होता है.' इस फोटो पर उनकी बेटी त्रिशला दत्त ने इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. संजय दत्त की इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

केजीएफ 2 में में अधीरा और सम्राट पृथ्वीराज में काका कान्हा जैसे किरदारों को पेश करने के बाद, संजय दत्त 'शमशेरा' में शुद्ध सिंह जैसे अनोखे किरदार के साथ दर्शकों के दिलों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, उनके इस किरदार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. शमशेरा के अलावा, संजय दत्त के लाइनअप में घुड़चड़ी, द गुड महाराजा और बाप फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, और भी कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर वह काम कर रहे हैं, हालांकि उनका ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

VIDEO: "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: