विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2020

Tony Kakkar और हेली दारूवाला का नया सॉन्ग Laila हुआ रिलीज, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और हेली दारूवाला (Heli Daruwala) का नया सॉन्ग 'लैला (Laila Song)' रिलीज हो गया है. उनका यह गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

Tony Kakkar और हेली दारूवाला का नया सॉन्ग Laila हुआ रिलीज, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और हेली दारूवाला (Heli Daruwala) का वीडियो हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोनी कक्कड़ और हेली दारूवाला का वीडियो हुआ वायरल
टोनी कक्कड़ का 'लैला' गाना हुआ रिलीज
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और हेली दारूवाला (Heli Daruwala) का नया सॉन्ग 'लैला (Laila Song)' रिलीज हो गया है. टोनी कक्कड़ का यह पार्टी एंथम फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. साथ ही गाने के लिरिक्स और उसका म्यूजिक भी टोनी ने ही लिखा है. वीडियो को 'देसी म्यूजिक फैक्टरी' के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है.  बता दें, टोनी कक्कड़ अपने गानों से फैन्स का खूब मनोरंजन करते हैं. लॉकडाउन के दौरान भी उनके कई गाने रिलीज हुए थे, जो आते ही यूट्यूब पर छा गए थे. 

ऐसा ही 'लैला (Laila Song Video)' के साथ भी हुआ है. बता दें, टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और हेली दारूवाला (Heli Daruwala) के 'लैला' को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar Video) का कुछ ही समय पहले पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ 'कुर्ता पजामा' गाना रिलीज हुआ था. उनका यह गाना भी सुपरहिट रहा था. इस गाने में शहनाज गिल अपनी अदाओं से सबके होश उड़ाती नजर आ रही थीं. वीडियो को अब तक 118 मिलियन व्यूज मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: