विज्ञापन

मिस एशिया पैसिफिक का अवॉर्ड जीतने वाली इस सुपरस्टार के ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीट कर तोड़ दी हड्डडियां और फोड़ दी आंखें, ऋतिक रोशन से है खास कनेक्शन 

1970 में महज 19 साल की उम्र में मिस एशिया पैसिफिक का अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली भारतीय रही. यह अभिनेत्री एक्टर देवानंद की खोज मानी जाती हैं. साल 1971 में इन्होंने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से यह स्टार बन गईं.

मिस एशिया पैसिफिक का अवॉर्ड जीतने वाली इस सुपरस्टार के ब्वॉयफ्रेंड ने पीट-पीट कर तोड़ दी हड्डडियां और फोड़ दी आंखें, ऋतिक रोशन से है खास कनेक्शन 
यह अदाकारा एक समय में बॉलीवुड की सुपरस्टार मानी जाती थी
नई दिल्ली:

पर्दे पर बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आने वाली यह अदाकारा एक समय में बॉलीवुड की सुपरस्टार मानी जाती थीं. इस अदाकारा को फिल्मों में लेने के लिए मेकर्स की लाइन लगी रहती थीं. इसने एक से एक बढ कर एक सुपरहिट फिल्में दी. यही नहीं 1970 में महज 19 साल की उम्र में मिस एशिया पैसिफिक का अवॉर्ड जीतने वाली यह पहली भारतीय रही. यह अभिनेत्री एक्टर देवानंद की खोज मानी जाती हैं. साल 1971 में इन्होंने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से यह स्टार बन गईं. लेकिन तेजी से उभरती और एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली इस अदाकारा को करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी. वो कौन था जिसने सरेआम इस एक्ट्रेस को बेरहमी से पिटा और इसका जबड़ा तोड़ दिया और एक आंख फोड़ दी.  

हम बात कर रहे हैं ज़ीनत अमान की. जीनत का जन्म बम्बई में 1951 में हुआ था. उनके पिता मुस्लिम थे और मां महाराष्ट्रियन बाम्हण थीं. जीनत एक्टर रज़ा मुराद की चचेरी बहन हैं. जब ज़ीनत अमान 13 साल की थी, उनके पिता की मृत्यु हो गई. उनकी मां ने बाद में हेंज नाम के एक जर्मन व्यक्ति से शादी की और जर्मन नागरिकता ले ली. जीनत ने बॉलीवुड में करियर बनाया औऱ उस दौर में तमाम टॉप एक्टर्स के साथ काम किया. उनका करियर शानदार रहा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी दुख भरी कहानी से कम नहीं है.
जीनत अमान बॉलीवुड में काम करने के दौरान ही संजय खान के करीब आईं.संजय खान एक फ्लॉप एक्टर थे . वह कुछेक एक फिल्मों में नजर आए. दोनों फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान मिले थे और दोनों में प्यार हो गया. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि संजय ने जीनत को इस्तेमाल किया. वह पहले से शादीशुदा थे और अपनी प्रेग्नेंट पत्नी जरीन को छोड़ कर अपनी फिल्म की हीरोइन से इश्क फरमा रहे थे.  

एक बार जीनत अपनी फिल्म के कास्ट और क्रू के साथ लोनावला बीआर चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. तभी संजय ने उन्हें फौरन मुंबई लौटने के लिए कहा. संजय चाहते थे कि जीनत मुंबई आएं और फिल्म के गाने के बची हुई शूटिंग को पूरा करें. पहले तो जीनत ने मना कर दिया, क्योंकि वह पहले से बीआर चोपड़ा को डेट्स दे चुकी थीं. इससे संजय नाराज हो गए औऱ उन्होंने कहा कि वह बीआर चोपड़ा के साथ लोनावला में रंगरलिया मना रही हैं. तब जीनत रोने लगीं और शूटिंग के बीच से समय निकाल कर संजय को मनाने के लिए वह मुंबई आईं.

जैसे ही जीनत संजय खान के घर पहुंचीं उन्हें पता चला कि संजय अपनी वाइफ Zarine के साथ होटल ताज में पार्टी कर रहे हैं. जीनत भी होटल ताज पहुंच गईं और वह चाहती थीं कि संजय के साथ वह डेट्स इशू को सेटल कर लें. संजय ने जैसे ही देखा कि जीनत उनकी वाइफ की मौजूदगी में होटल की तरफ आ रही हैं. वह अपना आपा खो बैठे  और जीनत की होटल के रूम में ही पिटाई करने लगे. उन्होंने जीनत के बाल खींचे और जमीन पर पटकर जहां-तहां मारा.

संजय पर एक के बाद एक वार किए जा रहे थे और उनकी पत्नी जरीन भी संजय को बढ़ावा दे रही थीं. जरीन संजय से कहती रहीं कि वह उन्हें ऐसा सबक सिखाए कि वह जिंदगी भर याद रखें. उस वक्त जीनत को बचाने के लिए वहां कोई भी नहीं था. संजय ने जीनत के सिर पर भी वार किया है और कहा जाता है कि इसी वजह से उनकी एक आंख पर्मानेंट डैमेज हो गई. इस हादसे के बाद जीनत डिप्रेशन में चली गईं और उनकी करियर भी खत्म हो गया.संजय ने जीनत को क्रूरता से पीटा. उसके बाद भी जीनत ने संजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई. उन्होंने संजय को सजा देने के बजाए उन्हें छोड़ देने का फैसला लिया. एक्ट्रेस का इलाज करने वाले ड़ॉक्टर ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि संजय ने कैसे उनकी बेरहमी से पिटाई कर के उनकी एक आंख हमेशा के लिए खराब कर दी.

हालांकि बाद में संजय ने कहना शुरू किया कि जीनत को यह बीमारी अपनी मां से मिली है. संजय खान से रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस ने 1985 में मजहर खान से शादी की. जीनत दो बच्चों आजाद और जहान खान की मां बनीं. हालांकि, इस रिश्ते में भी जीनत को वो सुकून नसीब नहीं हुआ. वह तलाक लेना चाहती थीं, लेकिन तभी उनके पति की मौत हो गई.
संजय खान बॉलीवुड का जाना माना  नाम हैं. उनके चार बच्चे हैं. उनकी बेटी सुजैन खान की शादी एक्टर ऋतिक रौशन से हुई थीं तो वहीं बेटे जायद खान भी कुछ फिल्मों में नजर आए थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com