विज्ञापन

50s का हाइएस्ट पेड एक्टर रहा ये बच्चा, कभी एक फिल्म बनाने के लिए गिरवी रखा था घर, लगाए 6 साल लेकिन झेलना पड़ा बड़ा नुकसान

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को पहचानने की इस कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं, इंडस्ट्री के एक ऐसे दिग्गज की तस्वीर जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया और एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सभी रोल निभाएं.

50s का हाइएस्ट पेड एक्टर रहा ये बच्चा, कभी एक फिल्म बनाने के लिए गिरवी रखा था घर, लगाए 6 साल लेकिन झेलना पड़ा बड़ा नुकसान
कंजी आंखें-गोरा रंग क्या पहचाने आप
नई दिल्ली:

अक्सर हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कुछ ऐसी रेयर और अनसीन तस्वीरें दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज कलाकार की तस्वीर, जो फोटो में किसी राजकुमार से कम नजर नहीं आ रहे हैं और बॉलीवुड के भी राजा ही रहे थे. इन्होंने अपने दम पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और आज भी उनके नाम पर उनका पूरा खानदान बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग नाम और रुतबा बनाए रखता हैं. तो चलिए तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि यह कौन हैं?

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में राजा सा दिख रहा ये बच्चा कौन

इंस्टाग्राम पर rajkapoorfans नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर की एक बहुत पुरानी तस्वीर शेयर की गई हैं. इस तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहा हैं. कंजी आंखें, गोरा रंग यह देखकर शायद आप अंदाजा लगा पाएंगे कि यह बॉलीवुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं. इन्हें बॉलीवुड का शोमैन भी कहा जाता हैं, अब शायद आप पहचान गए होंगे कि ये कोई और नहीं बल्कि शोमैन राज कपूर हैं, जो इस तस्वीर में सही में किसी राजा की तरह ही नजर आ रहे हैं.

एक्टर से लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तक का निभाया जिम्मा

14 दिसंबर 1924 को जन्मे राज कपूर भले आज हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में मेरा नाम जोकर, बरसात, आवारा और श्री 420 आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. बेहद कम लोग जानते हैं हैं कि राज कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर में अपना पैसा लगाया और अपना घर भी गिरवी रख दिया, फिल्म को पूरा होने में 6 साल लग गए और यह एक बड़ा नुकसान था. 

बता दें कि उनका असली नाम रणबीर राज कपूर था और उनके पोते रणबीर कपूर का पहला नाम भी उनके नाम पर ही रखा गया हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि राज कपूर ने 10 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, 1935 में उन्होंने फिल्म इंकलाब की थी. वह 1950-56 तक हिंदी सिनेमा में दिलीप कुमार के साथ सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर थे और 1957-63 तक देव आनंद के बाद दूसरे सबसे अधिक फीस लेने वाले हिंदी फिल्म एक्टर में भी उनका नाम शामिल है. 1988 में राज कपूर का निधन हो गया, लेकिन आज भी वह बॉलीवुड की शोमैन कहे जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनके परिवार का नेटवर्थ 2000 करोड़ का है. जबकि ऋषि कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर जैसे दिग्गज सितारे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: