विज्ञापन

सलमान खान के साथ खड़ी ये लड़की है टॉप एक्ट्रेस, इसके बिना अधूरी थी बागबान, वीर जारा, नाम है दीपिका-प्रियंका से भी ऊपर...पहचाना क्या?

पुरानी फोटो में सलमान खान के साथ दिख रही ये लड़की आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. ये अपनी अदाकारी से कैटरीना, प्रीती, रानी, दीपिका, करीना जैसी हीरोइनों के पसीने निकाल देती हैं.

सलमान खान के साथ खड़ी ये लड़की है टॉप एक्ट्रेस, इसके बिना अधूरी थी बागबान, वीर जारा, नाम है दीपिका-प्रियंका से भी ऊपर...पहचाना क्या?
सलमान खान के साथ खड़ी ये लड़की है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

वीर जारा की क्यूट सी शब्बो याद है आपको, जो दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती या फिर बागबां की रीना मल्होत्रा जो एक मतलबी बहू है. किरदार कैसा भी हो दिव्या दत्ता ने उसमें जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वो हर रोल में फिट नजर आईं. ये जिंदादिल एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में जितनी मशहूर है पंजाबी फिल्मों में इनके नाम का उतना ही बोलबाला है. पर्दे पर खिलखिलाती नजर आने वाली दिव्या दत्ता अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन आज तक शादी के बंधन में नहीं बंधी. इसके पीछे भी एक राज है. दिव्या दत्ता की एक पुरानी फोटो सलमान खान के साथ वायरल हो रही है.

सगाई के साथ टूटा दिव्या का दिल

दिव्या दत्ता को भी कभी किसी से प्यार हो गया था. हालांकि दिव्या दत्ता ने कभी उस शख्स का खुलासा नहीं किया, लेकिन ये खबरें जरूर आती रहीं कि दिव्या दत्ता उस शख्स को लेकर इतना सीरियस थीं कि सगाई तक कर चुकीं थीं. लेकिन सगाई से लेकर शादी तक की दूरी में कुछ बातों को लेकर फासले इतने बढ़े कि दिव्या दत्ता ने सगाई ही तोड़ डाली. जिसके बाद अब तक वो शादी के बंधन में नहीं बंधीं हैं. एक अधूरी रिलेशनशिप इसकी वजह मानी जाती है.

मां की दिलेरी ने बचाई जान

बचपन से जुड़े भी दिव्या दत्ता के कुछ दिलचस्प किस्से हैं, जिसे दिव्या दत्ता ने खुद अपनी किताब में लिखा है. जिसके मुताबिक उनकी मम्मी, जो कि एक सरकारी डॉक्टर थीं, उन्हें एक दिन खत मिला कि उनके बच्चे किडनैप कर लिए जाएंगे. अपने बच्चों को बचाने के लिए लेटर में एक निश्चित जगह फिरौती की रकम लाने के लिए कहा गया. उनकी मम्मी ने हिम्मत से काम लिया और पुलिस को इत्तिला दी. जिसके बाद पुलिस और मम्मी ने पूरी प्लानिंग के साथ रंगे हाथों न सिर्फ किडनैपर्स को पकड़ा बल्कि दिव्या दत्ता और उनके भाई की जान भी बचाई.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com