विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 27, 2023

मजबूरी ने मशहूर डायरेक्टर सावन कुमार को बनाया गीतकार, इस वजह से लिखा 'हवस' फिल्म का यह हिट सॉन्ग

किसी ने सही कहा है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. ऐसा ही कुछ हम ‘हवस’ फिल्म के डायरेक्टर सावन कुमार भी कह सकते हैं. सावन कुमार की फिल्म ‘हवस’ 1974 में रिलीज हुई थी. इसको लेकर एक मजेदार किस्सा है.

Read Time: 3 mins
मजबूरी ने मशहूर डायरेक्टर सावन कुमार को बनाया गीतकार, इस वजह से लिखा 'हवस' फिल्म का यह हिट सॉन्ग
सावन कुमार की 'हवस' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
नई दिल्ली:

किसी ने सही कहा है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. ऐसा ही कुछ हम ‘हवस' फिल्म के डायरेक्टर सावन कुमार भी कह सकते हैं. सावन कुमार की फिल्म ‘हवस' 1974 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनिल धवन, नीतू सिंह, विनोद मेहरा और बिंदू लीड रोल में थे. फिल्म का म्यूजिक उषा खन्ना ने दिया था और इसके लिरिक्स सावन कुमार ने लिखे थे. लेकिन इसके पीछे भी एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा है. ‘हवस' फिल्म का एक बेहद पॉपुलर सॉन्ग है ‘तेरी गलियों में न रखेंगे कदम'. इस गीत को मोहम्मद रफी ने गाया है और इसके बोल सावन कुमार ने लिखे हैं. आज लगभग पचास साल बाद भी इस गीत का जादू कायम है. लेकिन इस गीत के पीछे एक बहुत ही मजेदार किस्सा है, जिसकी वजह से सावन कुमार डायरेक्टर से गीतकार भी बन गए थे.

हुआ यूं कि सावन कुमार हवस फिल्म को बनाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने इसके म्यूजिक पर काम करना शुरू किया तो वह एक गीतकार से मिले. उन्होंने उनसे गीत लिखने के लिए कहा. लेकिन मशहूर गीतकार ने इतनी मोटी रकम मांग ली कि सावन कुमार के होश उड़ गए. वे इस फीस को अफोर्ड नहीं कर सकते थे. इस पर सावन कुमार ने गीतकार से कहा कि तेरी गलियों में रखेंगे न कदम. यह लाइन तो उन्होंने अपने दर्द को बयान करने के लिए तंज के तौर पर कही थी. यह शब्द एकदम से उनके जेहन में कौंधे थे और वह कहकर चले गए. 

जब बाद में सोचा तो उन्हें यह शब्द बहुत जमे और उन्होंने इसी पर अपनी कलम चला दी. इस तरह सावन कुमार ने इस शानदार गीत को लिखा और यह काफी पॉपुलर भी हुआ. इस तरह सावन कुमार अपनी फिल्मों के गीतकार भी बन गए. उन्होंने जो भी फिल्म बनाई उसके गीत खुद ही लिखे और यह गीत खूब पसंद भी किए गए. बिनाका गीतमाला 1974 की वार्षिक सूची में 'तेरी गलियों में' गीत 10वीं पायदान पर रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रानू मंडल ने बेटी के साथ 'मां तेरी आंचल में पलना है' गाने पर किया डांस, सिंगिंग सेंसेशन का हाल देख लोगों को आई तरस- देखें VIDEO
मजबूरी ने मशहूर डायरेक्टर सावन कुमार को बनाया गीतकार, इस वजह से लिखा 'हवस' फिल्म का यह हिट सॉन्ग
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का पहला गाना हुआ रिलीज, उड़ान भरते दिखे खिलाड़ी कुमार
Next Article
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का पहला गाना हुआ रिलीज, उड़ान भरते दिखे खिलाड़ी कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;