
कौन है मां की गोद में दिख रहा ये बच्चा
जुगल हंसराज बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो थे, जिन्होंने अपने क्यूट लुक्स से लाखों लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. जुगल हंसराज की नीली-नीली आंखें आज भी जादू करती हैं. जुगल हंसराज को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था. जुगल हंसराज को कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया है. इन दिनों भले ही जुगल हंसराज फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. फिलहाल जुगल अमेरिका में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें
फोटो में बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ दिखाई दे रहा छोटा बच्चा आज है चॉकलेटी हीरो, स्टारडम के आगे शाहरुख रह गए थे पीछे, पहचाना क्या?
फोटो में बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ दिख रहा बच्चा आज है बॉलीवुड का चॉकलेटी हीरो, स्टारडम में शाहरुख को छोड़ दिया था पीछे, पहचाना क्या?
मां के साथ फोटो में दिख रहा यह बच्चा बड़ा होकर बना बॉलीवुड का सबसे गुड लुकिंग हीरो, रोमांस में छोड़ा शाहरुख को भी पीछे, पहचाना क्या?
जुगल फैमिली के अलावा अपनी बचपन की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हैं. इसी क्रम में जुगल हंसराज की बचपन की एक फोटो इंटरनेट पर फिर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में जुगल हंसराज की मां उन्हें गोद में लेकर मुस्कुराते हुए निहार रही हैं. वहीं जुगल भी अपनी मां की गोद में बहुत खुश दिख रहे हैं. इस फोटो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. फोटो को शेयर करने के बाद लोग इस बच्चे को पहचानने का चैलेंज दे रहे हैं.

बता दें, जुगल हंसराज का लुक अब पहले से काफी बदल गया है. अब आप उन्हें देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. हाल ही में एक्टर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे अनुपम खेर के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में जुगल हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे हैं. एक्टर की इस फोटो पर लोगों के 'डैशिंग', 'स्मार्ट' जैसे कमेंट्स आए हैं.