'जाने तू. या जाने ना' ने 10 साल पूरे कर लिए
नई दिल्ली:
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जाने तू. या जाने ना' ने 10 साल पूरे कर लिए. यह फिल्म युवाओं में काफी लोकप्रिय हुई थी. अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान की पदार्पण फिल्म का निर्माण आमिर खान और उनके रिश्ते के भाई मंसूर खान ने किया था. इमरान की पत्नी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ संदेश लिखा, "'जाने तू. या जाने ना' को आज दस साल हो गए, पता नहीं समय कैसे गुजर गया? हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली इस मजेदार फिल्म के निर्माण के दौरान मुझसे मिले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार."
फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' से इंग्लिश डॉयलॉग कम करने की आमिर की सलाह
'जाने तू. या जाने ना' से अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री जेनीलिया डिसूजा न सिर्फ प्रसिद्ध हुए थे बल्कि दर्शकों के लिए 'जय और अदिति' के रूप में आदर्श दोस्त का उदाहरण बन गए थे. इमरान ख़ान कहते हैं- मैं अपनी ख़ुशी के लिए काम करता हूं. फ़िल्म इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है. इमरान जब बॉलीवुड में आए थे तब इनकी बराबरी रणबीर कपूर से होती थी. धीरे-धीरे रणबीर इमरान से बड़े स्टार बन गए और अब इमरान ख़ान क़रीब 3 सालों तक परदे से दूर रहे और इस बीच रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, अर्जुन कपूर जैसे नए सितारे आगे बढ़ गये.
देखें ट्रेलर-
पढ़ें, कंगना-इमरान को एक किसिंग सीन के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ी
इमरान की आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी' साल 2015 में आई थी. इमरान का बाज़ार बेशक थोड़ा कमज़ोर हुआ, फिर भी इमरान बेफ़िक्र हैं और कहते हैं, 'मुझे किसी से कोई कॉम्पटिशन नहीं करना. कौन आगे निकला या कौन पीछे छूटा, मैं यह सब नहीं देखता हूं. मैं किस पॉजिशन पर हूं इसकी फ़िक्र नहीं करता. बस अपना काम करता हूं क्योंकि मुझे इस काम में मज़ा आता है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' से इंग्लिश डॉयलॉग कम करने की आमिर की सलाह
'जाने तू. या जाने ना' से अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री जेनीलिया डिसूजा न सिर्फ प्रसिद्ध हुए थे बल्कि दर्शकों के लिए 'जय और अदिति' के रूप में आदर्श दोस्त का उदाहरण बन गए थे. इमरान ख़ान कहते हैं- मैं अपनी ख़ुशी के लिए काम करता हूं. फ़िल्म इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है. इमरान जब बॉलीवुड में आए थे तब इनकी बराबरी रणबीर कपूर से होती थी. धीरे-धीरे रणबीर इमरान से बड़े स्टार बन गए और अब इमरान ख़ान क़रीब 3 सालों तक परदे से दूर रहे और इस बीच रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, अर्जुन कपूर जैसे नए सितारे आगे बढ़ गये.
देखें ट्रेलर-
पढ़ें, कंगना-इमरान को एक किसिंग सीन के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ी
इमरान की आखिरी फिल्म 'कट्टी बट्टी' साल 2015 में आई थी. इमरान का बाज़ार बेशक थोड़ा कमज़ोर हुआ, फिर भी इमरान बेफ़िक्र हैं और कहते हैं, 'मुझे किसी से कोई कॉम्पटिशन नहीं करना. कौन आगे निकला या कौन पीछे छूटा, मैं यह सब नहीं देखता हूं. मैं किस पॉजिशन पर हूं इसकी फ़िक्र नहीं करता. बस अपना काम करता हूं क्योंकि मुझे इस काम में मज़ा आता है.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं