विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

तनीषा मुखर्जी ने मालदीव से शेयर कीं तस्वीरें, काफी ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस- देखें Photos

तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को मालदीव से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका बेहद ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है.

तनीषा मुखर्जी ने मालदीव से शेयर कीं तस्वीरें, काफी ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस- देखें Photos
तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को मालदीव से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका बेहद ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji Photos) ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है: 'टेक मी बैक.' तस्वीरों में तनीशा अपने दोस्तों संग समुद्र में चिल करती नजर आ रही हैं. तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji Maldives Photos) इस दौरान पिंक बिकिनी और ओवरसाइज्ड चश्मे में  स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) को वैसे भी बीच पर चिल करना काफी पसंद आता है. उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरों की भरमार है. एक्ट्रेस की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन हैं. बॉलीवुड में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत हॉरर-थ्रिलर फिल्म Sssshhh....से की. इसके बाद इन्होंने नील एंड निकी, पॉपकॉर्न खा! मस्त हो जाओ, टैंगो चार्ली और कई साउथ फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा तनीषा ने टीवी में भी अपना हाथ आजमाया और बिग बॉस-7 और खतरों के खिलाड़ी-7 में भी हिस्सा लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com