सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपने फैंस के साथ खास बातचीत की. इस लाइव चैट के दौरान उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी मौजूद थे.अपनी लाइव चैट के दौरान सुष्मिता सेन ने अपने बॉयफ्रेंड का परिचय देते हुए कहा मेरे साथ हैंडसम मैन भी है. सुष्मिता सेन ने अपने लाइव चैट के दौरान इस बात की जानकारी दी कि वह जल्द ही टीवी शो मैंत्रा फैशन सुपरस्टार (Myntra Fashion Superstar) को जज करने वाली हैं, उसके साथ इस शो का हिस्सा होंगे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और कॉमेडियन मल्लिका दुआ.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लाइव चैट के दौरान उनके फैंस ने कई दिलचस्प सवाल भी पूछे और एक्ट्रेस ने सभी सवालों का जवाब मुस्कुराते हुए दिया. एक फैन ने पूछा उनसे पूछा, 'आप शादी कब कर रही हैं?' एक्ट्रेस मुस्कुराने लगी और रोहमन की तरफ देखते हुए पूछा, 'हम शादी कब कर रहे हैं?' रोहमन शॉल ने जवाब दिया, 'पूछ कर बताता हूं.' इस पर सुष्मिता हंस कर कहती हैं, 'पड़ोसी से पूछ कर बताती हूं.' फिर दोनों हंसने लगते हैं.
बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल लगभग दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रोहमण शॉल अकसर सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों रेनी और अलीसा के साथ घूमते, पार्टी करते और फैमिली फंक्शन में दिख जाते हैं. रोहमन एक मॉडल है, और उन्होंने इंडियन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है. सुष्मिता सेन ने हाल ही में वेब सीरीज आर्या के साथ अपनी वापसी की, जो डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हई. गौरतलब है कि सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. उन्होंने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मेन हूं ना, मैने प्यार क्यूं किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं