विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

Aarya 2 Motion Poster: सुष्मिता सेन की 'आर्या 2' का मोशन पोस्टर आउट, एक्ट्रेस का धमाकेदार अंदाज

सुष्मिता सेन की 'आर्या 2' का मोशन पोस्टर आज रिलीज किया गया है. एक्ट्रेस का इसमें धमाकेदार अंदाज दिखाई दे रहा है.

Aarya 2 Motion Poster: सुष्मिता सेन की 'आर्या 2' का मोशन पोस्टर आउट, एक्ट्रेस का धमाकेदार अंदाज
सुष्मिता सेन ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन की 'आर्या' डिज्नी+ हॉटस्टार की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक बन गई है. शो के दूसरे सीजन ने सुष्मिता सेन के क्रूर लुक के रोमांचक टीजर के साथ इंटरनेट पर धूम मचा दी है. एक तरफ जहां प्रशंसक आगामी सीजन के लिए अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं. वहीं, 'आर्या 2' की शूटिंग से सुष्मिता सेन ने अपनी पसंदीदा मेमोरी साझा की है. एक्ट्रेस के लिए हर शूट एक यादगार अनुभव होता है, फिर भी कुछ पल ऐसे होते हैं जो जीवन भर एक याद बनकर आपके दिलों में घर कर लेती हैं. 

'आर्या 2' की ऐसे ही एक इंसिडेंट के बारे में बात करते हुए, सुष्मिता सेन ने साझा किया, "जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, लोगों को मेकिंग और प्रोसेस के बारे में बताने के इस सफर में आपको रिकॉर्ड में ऐसे कई इंसिडेंट्स मिलेंगे. ऐसा एक स्पेशल सीन है जिसे हमने जयपुर के एक हेलीपैड पर शूट किया था, इस सीन का एक फार्मूलेशन था." उन्होंने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण दृश्य था, जिसमें 24 मिनट का लंबा टेक था जिसे एक ही बार में और कई वेरिएशन्स के साथ शूट किया गया था." 

इस इंसिडेंट के बारे में और जानकारी देते हुए, सुष्मिता ने आगे बताया, "यह सीजन 2 के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीक्वेंस था. आपको पता होगा कि राजस्थान में ऑफ सीजन बारिश नहीं होती है, लेकिन हर 24 मिनट के लंबे टेक के अंत में ठंडरिंग और बारिश हो रही थी सिर्फ हमारे लिए. हमें एक अद्भुत बैकड्रॉप स्कोर मिला और हमारे निर्देशक, जिन्हें एनवायरमेंटल साउंड पसंद है. उन्होंने कहा कि यह इससे बेहतर नहीं हो सकता था. इसलिए, यह हम सभी के लिए आर्य के लिए हाई पॉइंट है और वह विशेष दिन हमारे लिए बहुत यादगार बन गया." 

'आर्या' के साथ सुष्मिता सेन ने डिजिटल डेब्यू के साथ-साथ अभिनय में वापसी की है. इस सीरीज के साथ राम माधवानी वेब स्पेस में एंट्री ली है जिसने इसे और भी खास बना दिया है. सुष्मिता के अलावा, सीरीज में चंद्रचूर सिंह, नमित दास और सिकंदर खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे और इसके दूसरे एडिशन में नए करैक्टर दिखाई देंगे. 'आर्या 2' जल्द ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com