विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2018

सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की सौरव गांगुली के साथ फोटो, बोले- 'क्या शानदार व्यक्ति हैं'

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इस बार पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ एक फोटो शेयर की है.

सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की सौरव गांगुली के साथ फोटो, बोले- 'क्या शानदार व्यक्ति हैं'
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने की सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से की मुलाकात.
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुर्खियों में बने रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बल्कुल धोनी की तरह नजर आ रहे थे. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ट स्टोरी' का सीक्ववल बनने जा रहा है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) धोनी का किरदार निभा रहे हैं. उस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत लंबे बालों में नजर आए थे और बैटिंग की प्रेक्टिस कर रहे थे. पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे भी उस वीडियो में नजर आए थे. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिर एक बार पूर्व क्रिकेटर के साथ अपनी तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है.

MS Dhoni जैसा बनने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने 150 दिन यूं बहाया पसीना, Video हुआ वायरल

 

 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इस बार पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों बेहद ही सुंदर दिख रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत जहां कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं,जबकि सौरव गांगुली एक पारंपरिक पोशका में नजर आए. तस्वीर शेयर करने के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली से मिलकर बेहद उत्साहित थे. सुशांत ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की.

सुशांत सिंह राजपूत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता के पोस्ट पर किया कमेंट, बोले- 'मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि...'

 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने लिखा,  "मैं अपने उत्साह को बिल्कुल भी रोक नहीं सका और दादा के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए एक भी सही एक्सप्रेशन नहीं दे पाया, इसके लिए मुझे माफ करें. क्या शानदार व्यक्ति हैं, बेहतरीन हैं." तस्वीर में 'केदारनाथ' के अभिनेता गांगुली के साथ पोज देते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं, गांगुली पारंपरिक पोशाक में हैं. सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों 'एम एस धोनी द अनटोल्ड' सीक्वल में नजर आएंगे.

(इनपुट एजेंसी से)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: