विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावती’ पर सुनवाई से किया इनकार, सेंसर बोर्ड के पाले में डाली गेंद

‘पद्मावती’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फिर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में कोर्ट दखल नहीं दे सकता

सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावती’ पर सुनवाई से किया इनकार, सेंसर बोर्ड के पाले में डाली गेंद
'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पद्मावती को लेकर चल रहा है विवाद
फिल्म को बैन करने की चल रही है मांग
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार
नई दिल्ली: ‘पद्मावती’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फिर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में कोर्ट दखल नहीं दे सकता और ये एक तरह प्री जजमेंट की तरह होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी यह मामला प्री-मैच्योर है. सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के लिए वैधानिक तौर पर काम करता है और फिल्म को लेकर वो ही विचार करेगा. कोर्ट इस मामले में दखल कैसे दे सकता है ?

Video : फिल्म पद्मावती के खिलाफ प्रदर्शन



सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि जो आपत्ति याचिका में दी गई हैं वो किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल नहीं होंगी और उसे पब्लिसाइज नहीं किया जाएगा. इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने याचिका का निस्तारण किया. बता दें कि वकील एम. एल. शर्मा ने याचिका दाखिल कर इस फिल्म से विवादित दृश्य हटाने के आदेश देने की मांग की है. साथ ही फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ FIR दर्ज कर CBI जांच की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि जानबूझकर एक महिला की मानहानि की जा रही है.

यह भी पढ़ें : BJP ने सूरजपाल अम्मू को भेजा कारण बताओ नोटिस, दीपिका और भंसाली का सिर कलम करने पर किया था 10 करोड़ का ऐलान

Video : हमलोग : फिल्‍म 'पद्मावती' पर खिंची तलवारें



यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज का ऐलान, मध्‍य प्रदेश में नहीं दिखाई जाएगी पद्मावती फिल्‍म

‘पद्मावती’ को लेकर इन दिनों विवाद चल रहे हैं और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग भी की जा रही है. फिल्म के निर्माताओं ने स्वेच्छा से फिल्म की रिलीज को फिलहाल टाल दिया है. फिल्म को पहली दिसंबर को रिलीज होना था. अभी इसकी रिलीज के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. 'पद्मावती' में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com