बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) की तैयारी में लगे हुए हैं. ऋतिक रोशन की ये फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बिहार में जन्मे गणितिज्ञ आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित है. ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. हाल ही में ऋतिक रोशन ने फिल्म से संबंधित एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने 'सुपर 30' (Super 30) टीम के बारे में बताया है. ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार भी किया है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल होना शुरू हो गई.
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे ने डांस और एक्सप्रेशंस से जीता दिल, बार-बार देखा जा रहा Video
'सुपर 30' (Super 30) के आनंद कुमार (Anand Kumar) यानी ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा 'किरदार शिक्षक का था, पर इस सेट पर मैं एक विद्यार्थी था. ये हैं मेरे सुपर-30. इनकी तपस्या, स्वभाव और उत्साह से मैंने बहुत कुछ सीखा है.' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म पर मौजूद उनके सहयोगियों और फिल्म में बने उनके विद्यार्थियों से भी उन्होंने काफी कुछ सीखा है.
कपिल शर्मा इस मेहमान से ले बैठे पंगा, फिर यूं मिली करारी शिकस्त- देखें Video
बता दें कि 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ छोटे पर्दे से बॉलीवुड पर कदम रखने मृनाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह और जॉनी लिवर जैसे कई कलाकार हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार का रोल अदा करेंगे. इस फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की असल जिंदगी की तरह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आईआईटी की परीक्षा पास कराने की ट्रेनिंग देते नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं