विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2018

चंकी पांडे की बेटी ने लिया SOTY-2 की शूटिंग से ब्रेक, फैमिली के साथ Pics Viral

SOTY 2 की शूटिंग में बिजी अनन्या पांडे ने रविवार को अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया, इसकी तस्वीरें सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जारी की है.

चंकी पांडे की बेटी ने लिया SOTY-2 की शूटिंग से ब्रेक, फैमिली के साथ Pics Viral
अहान पांडे, अलाना पांडे, अनन्या पांडे और रयासा पांडे
नई दिल्ली: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में शुमार हैं. 18 साल की अनन्या धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने जा रही हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ जमेगी, साथ ही तारा सुतारिया इससे डेब्यू करेंगी. SOTY 2 की शूटिंग में बिजी अनन्या पांडे ने रविवार को अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इसकी तस्वीरें सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जारी की है.

टाइगर श्रॉफ ने लगाई ऐसी जंप सीधे गए पानी में, वीडियो हुआ वायरल

चंकी पांडे और उनके भाई चिक्की पांडे की फैमिली ने संडे ब्रंच मुंबई की एक रेस्तरां में एन्जॉय किया. मौके पर इनके चारों बच्चों मौजूद रहे. चंकी पांडे की दोनों बेटियां अनन्या और रयासा पांडे और चिक्की पांडे के बच्चे अलाना और अयान पांडे ने एक साथ ब्रंच एन्जॉय किया. 

देखें, तस्वीरें....
 
 

(@ananyapanday) on

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 
 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday) on

 
 
 

A post shared by Deanne Panday (@deannepanday) on

अनन्या पांडे के बाद क्या अहान को लॉन्च करेंगे करण जौहर, चंकी पांडे ने दिया जवाब

अनन्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी है. उनके कजिन भाई-बहन अयान और अलाना पांडे भी जल्द ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रख सकते हैं. अलाना और अयान दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में होती है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com